Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़Student accuses teacher of raping her on the pretext of marriage

छात्रा ने शिक्षक पर लगाया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप

बीएससी की एक छात्रा ने महाविद्यालय के शिक्षक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर जीयनपुर कोतवाली की पुलिस आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Mon, 25 Sep 2023 02:00 PM
share Share

आजमगढ़, संवाददाता।
बीएससी की एक छात्रा ने महाविद्यालय के शिक्षक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर जीयनपुर कोतवाली की पुलिस आरोपी शिक्षक विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र की निवासी छात्रा एक महाविद्यालय में बीएससी की छात्रा है। उसी विद्यालय में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के पांडेयपार (बलुआ) निवासी अनुज यादव शिक्षक है। छात्रा ने आरोप ने आरोप लगाया कि ग्रुपिंग के बहाने उसका नंबर लेकर शिक्षक बात करने लगा। बाद में शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो अपने माता-पिता से बात कराई। माता पिता भी शादी के लिए तैयार हो गए। इसके बाद 20 सितंबर को शादी से इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी शिक्षक के विरुद्ध तहरीर दी। कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि आरोपी शिक्षक पांडेयपार (बलुआ) निवासी अनुज यादव के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें