सड़क किनारे लगीं लाइटेंखराब, रहता है अंधेरा
जहानागंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत जहानागंज बाजार क्षेत्र में सड़क किनारे खंभे पर
जहानागंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत जहानागंज बाजार क्षेत्र में सड़क किनारे खंभे पर लगाई गईं तिरंगा लाइटें दम तोड़ रही हैं। रात में लाइट न जलने से नगर पंचायत में अंधरा रहता है। 20 दिन से अधिक समय से सभी लाइटें बंद पड़ी हैं। इनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है।
जहानागंज कस्बे के रामपुर में नगर पंचायत कार्यालय से लेकर बार्डर तक तथा सठियांव मार्ग पर लाइटें लगी हैं। 20 दिनों से लाइटें खराब पड़ी हुई हैं। जिसके कारण सड़कों पर अंधेरा पसरा रहता है। बारिश के दिन में आने-जाने वाले राहगीरों तथा सुबह-शाम टहलने वालों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। बाजार के गजेंद्र सिंह, रामानंद, राजेश, कमाल, सकलू आदि का कहना है कि नगर पंचायत कार्यालय को लिखित सूचना दी गई है। इसके बाद भी अधिकारी मौन साधे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।