3सीएम के आने पर सपा देगी ज्ञापन
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि जिले में मुख्यमंत्री के आगमन होने पर पार्टी की तरफ से उन्हें ज्ञापन सौंपा...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Fri, 17 Sep 2021 03:21 AM
ऐप पर पढ़ें
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि जिले में मुख्यमंत्री के आगमन होने पर पार्टी की तरफ से उन्हें ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसमें सरकार में अराजकता, गुण्डागर्दी व भ्रष्टाचार चरमसीमा पर हो गया। उस पर रोक लगाने, आयेदिन पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों के ऊपर दर्ज होने वाले फर्जी मुकदमे पर रोक लगाने, विद्युत चोरी के मामले में किसानों, नौजवानों पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने पर रोक लगाने सहित अन्य बिंदुओं को शामिल किया गया है। हवलदार ने बताया कि सीएम को सठियांव चीनी मिल का 34 करोड़ रुपये का जल्द भुगतान करने सहित अन्य समस्याओं के समाधान कराने की मांग की जाएगी।
