ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़नारे तकबीर, नारे रिसालत के साथ निकला जुलूस

नारे तकबीर, नारे रिसालत के साथ निकला जुलूस

जश्ने ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) पर रविवार को नगर के पहाड़पुर से मरकजी सीरत कमेटी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। इसमें ऊंट व घोड़ों के साथ अकीदत से नातिया कलाम पेश करते हुए अंजुमनें चल रही थी। नारे...

जश्ने ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) पर रविवार को नगर के पहाड़पुर से मरकजी सीरत कमेटी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। इसमें ऊंट व घोड़ों के साथ अकीदत से नातिया कलाम पेश करते हुए अंजुमनें चल रही थी। नारे...
1/ 3जश्ने ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) पर रविवार को नगर के पहाड़पुर से मरकजी सीरत कमेटी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। इसमें ऊंट व घोड़ों के साथ अकीदत से नातिया कलाम पेश करते हुए अंजुमनें चल रही थी। नारे...
जश्ने ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) पर रविवार को नगर के पहाड़पुर से मरकजी सीरत कमेटी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। इसमें ऊंट व घोड़ों के साथ अकीदत से नातिया कलाम पेश करते हुए अंजुमनें चल रही थी। नारे...
2/ 3जश्ने ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) पर रविवार को नगर के पहाड़पुर से मरकजी सीरत कमेटी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। इसमें ऊंट व घोड़ों के साथ अकीदत से नातिया कलाम पेश करते हुए अंजुमनें चल रही थी। नारे...
जश्ने ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) पर रविवार को नगर के पहाड़पुर से मरकजी सीरत कमेटी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। इसमें ऊंट व घोड़ों के साथ अकीदत से नातिया कलाम पेश करते हुए अंजुमनें चल रही थी। नारे...
3/ 3जश्ने ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) पर रविवार को नगर के पहाड़पुर से मरकजी सीरत कमेटी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। इसमें ऊंट व घोड़ों के साथ अकीदत से नातिया कलाम पेश करते हुए अंजुमनें चल रही थी। नारे...
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Sun, 10 Nov 2019 08:58 PM
ऐप पर पढ़ें

जश्ने ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) पर रविवार को नगर के पहाड़पुर से मरकजी सीरत कमेटी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। इसमें ऊंट व घोड़ों के साथ अकीदत से नातिया कलाम पेश करते हुए अंजुमनें चल रही थी। नारे तकबीर, नारे रिसालत की सदा से पूरी फिजां गूंज उठी। नगर के विभिन्न क्षेत्रों से भ्रमण करते हुए जुलूस देर रात जामा मस्जिद पर पहुंकर संपन्न हुआ। जिसके बाद सभी अंजुमनों को इनाम देकर सम्मानित किया गया।

बारावफात का जुलूस नगर के पहाड़पुर स्थित निस्वां स्कूल से मरकजी सीरत कमेटी के नेतृत्व में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में निकाली गयी। जुलूस-ए-मोहम्मदी में ऊंट व घोड़े के साथ जुलूस पहाड़पुर से तकिया, कोट, टेढ़िया मस्जिद, मदरसा जामियातुर्रशाद, गुलामी का पुरा, बाजबहादुर, राजा साहब का किला होते हुए कोट चौराहे पर पहुंचा। जहां स्थानीय अंजुमनों ने सभी का स्वागत किया। इसके बाद जुलूस कोट चौराहे से नातिया कलाम पढ़ते हुए दलालघाट, पुरानी कोतवाली, चौक, पुरानी सब्जीमंडी, कटरा, बदरका पांडेय बाजार होते हुए जामा मस्जिद पर पहुंचा। जहां देर रात तक अंजुमनो के बीच मुकाबला होता रहा। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद देश में अमन कायम रहने और आपसी भाईचारे की मजबूती के लिए अल्लाह से दुआएं मांगी गई। इसके बाद जुलूस-ए-मोहम्मदी नातिया कलाम पढ़ता हुआ निस्वां इंटर कालेज पहाड़पुर पहुंचा। जहां अंजुमन गुलशन-ए-रसूल के पदाधिकारियों ने सभी अंजुमनों को इनाम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष मो.शाहिद, अनवर अहमद खान, परवेज अहमद, मो.उबैद खान, परवेज बाबा, अंसार अहमद, अब्दुल अजीज, मोहम्मद आरिफ आदि कमेटी के लोग मौजूद रहे। जुलूस की सुरक्षा की दृष्टि से आईटीबीपी, महिला पुलिस व कोतवाली पुलिस लगी हुई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें