ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़सैंपलिंग के नाम पर दुकानदारों को किया जा रहा परेशान: बनवारीलाल

सैंपलिंग के नाम पर दुकानदारों को किया जा रहा परेशान: बनवारीलाल

आजमगढ़। संवाददाता शहर के अग्रसेन महिला महाविद्यालय में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल आजमगढ़...

सैंपलिंग के नाम पर दुकानदारों को किया जा रहा परेशान: बनवारीलाल
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Fri, 17 Sep 2021 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

आजमगढ़। संवाददाता

शहर के अग्रसेन महिला महाविद्यालय में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल आजमगढ़ के तत्वावधान में गुरूवार की शाम को व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया।

प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि प्रशासन द्वारा सैंपलिंग के नाम दुकानदारो को परेशान किया जा रहा है। चाहे वह किराना की दुकान, मिठाई की दुकान हो या शांपिग माल हो सभी छोटे बड़े दुकानों पर अधिकारी द्वारा छापामारी कर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोने चांदी की दुकानो पर हाल मार्का का एक कानून बना दिया है। इस कानून से छोटे व्यापारियों का धंधा चौपट हो गया है। कोरोना काल दो से तीन माह तक दुकानें बंद रही है। इसके कारण दुकानों में बहुत सारा समान खराब हो गया। दुकानदारों को सरकार द्वारा बिजली बिल तथा किसी प्रकार के टैक्स की छूट नहीं दी गई। इसके अलावा पूर्व मंत्री दुर्गाप्रसाद यादव,जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, प्रदेश मंत्री शारदा जायसवाल आदि लोगों ने संबोधित किया।

इस मौके पर मुन्नुलाल जायसवाल,लालबहादुर त्यागी, बृजेश जायसवाल, रज्जन वर्मा, अशोक कुमार गुप्ता, महेन्द्र जायसवाल, रेयाज अहमद, श्रीकांत वर्नवाल, कमर रसीद ,पवन अग्रवाल, जयप्रकाश सेठ, मनोज वर्नवाल, अनुप अग्रवाल , संदीप सेठ, रिजवान अहमद, कहैंया लाल, अतुल अग्रवाल, परवेज, मनीष अग्रवाल आदि व्यापारियों ने प्रांतीय अध्यक्ष को व्यापारियों की समस्या बताई। तत्पश्चात व्यापार मंडल के जिला कार्य समिति के मनोनित सदस्यों का सूची प्रदेश अध्यक्ष को सोपा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें