आजमगढ़। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तमंचा, शराब सहित अन्य मामलों में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। मेंहनाजपुर थाना की पुलिस ने मुखरिब की सूचना पर बरवा नहर पुलिया के पास से अंकित सिंह उर्फ अश्वनी सिंह पुत्र स्व. दिवाकर सिंह निवासी दानी का पूरा थाना मेहनाजपुर को पकड़ा। उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। रौनापार थाना की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर करखिया मोड़ चालाकपुर से जुगनू विश्वकर्मा पुत्र दीनानाथ विश्वकर्मा निवासी एलवल थाना कोतवाली को पकड़ा। उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। बरदह थाना की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बंधवा गांव के भट्ठे से जैतू पुत्र छट्टू व शिव आसरे पुत्र लोचन राजभर निवासीागण तुन्गी रसुलपुर को पकड़ा इनके पास से 25 लीटर कच्ची शराब व 350 लीटर लहन बरामद हुई। महराजगंज थाना की पुलिस ने दुष्कर्म के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आभियुक्त ऋषिकेश पुत्र रामबृक्ष निवासी वृजमनी को मुखबिर की सूचना पर देवनपुर पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया। जहानागंज थाना की पुलिस ने चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त पूजा यादव पुत्री नन्द किशोर उर्फ टुन्नू यादव व जय प्रकाश यादव पुत्र च्द्रिरका यादव निवासी समरूआ थाना हलधरपुर जिला मऊ को मुस्तफाबाद के पास से गिरफ्तार किया।
अगली स्टोरी