ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़PHOTO- जेष्ठा गौरी मां दुर्गा की आराधना कर मांगी सुख-समृद्धि

PHOTO- जेष्ठा गौरी मां दुर्गा की आराधना कर मांगी सुख-समृद्धि

नवरात्र के दूसरे दिन सोमवार को मां दुर्गा जेष्ठा गौरी की आराधना कर भक्तों ने सुख-समृद्धि मांगी। मंदिरों में ‘दुअरे खड़ा बा पुजरिया, केवड़िया खोल दा हे मईया’  जैसे भक्ति गीत गूंजते रहे।...

देवी मंदिरों में दर्शन-पूजन को उमड़ रहा श्रद्धालुओं का रेला
1/ 2देवी मंदिरों में दर्शन-पूजन को उमड़ रहा श्रद्धालुओं का रेला
जेष्ठा गौरी मां दुर्गा की आराधना कर मांगी सुख-समृद्धि
2/ 2जेष्ठा गौरी मां दुर्गा की आराधना कर मांगी सुख-समृद्धि
आजमगढ़। निज संवाददाताMon, 19 Mar 2018 08:42 PM
ऐप पर पढ़ें

नवरात्र के दूसरे दिन सोमवार को मां दुर्गा जेष्ठा गौरी की आराधना कर भक्तों ने सुख-समृद्धि मांगी। मंदिरों में ‘दुअरे खड़ा बा पुजरिया, केवड़िया खोल दा हे मईया’  जैसे भक्ति गीत गूंजते रहे। सुबह होते ही स्नान-ध्यान के बाद श्रद्धालु देवी मंदिरों की तरफ बढ़ने लगे। देवी मंदिर में भीड़ उमड़ पड़ी कतार में खड़े लोग अपनी बारी आने के बाद दर्शन-पूजन कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना कर रहे थे। 

वासंतिक नवरात्र के दूसरे दिन घरों में सुबह-शाम दुर्गा सप्तशती का पाठ करने के साथ आरती-पूजन का क्रम जारी रहा। मंदिरों के आसपास फल-फूल, नारियल-चुनरी की दुकानें सजीं हुई हैं। सुबह और रात में मां का भव्य श्रृंगार कर आरती हो रही है। इस दौरान श्रद्धालुओं के जयकारे और घंट-घड़ियाल की गंूज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। शहर के मुख्य चौक स्थित दक्षिणमुखी देवी, कोलपांडेय स्थित दुर्गा-शिव, साईं, राधा-कृष्ण मंदिर व काली जी मंदिर, पांडेय बाजार, गुरुटोला, रैदोपुर के काली चौरा, हर्रा की चुगी, प्रह्लाद नगर, ब्रह्मस्थान, रैदोपुर, सिधारी, बेलइसा व सिंचाई कालोनी सर्फुद्दीनपुर स्थित देवी मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के पाल्हमेश्वरी धाम, लालगंज सिधौना के सिद्धेवरी देवी, जगदीशपुर के बुढ़िया माई मंदिर, टाड़ी स्थित मां परमज्योति धाम, निजामाबाद के मां शीतला धाम सहित छोटे-बड़े देवी मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चन किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें