ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़डीआईओएस कार्यालय पर धरने में हुआ हंगामा

डीआईओएस कार्यालय पर धरने में हुआ हंगामा

उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ का विगत दो दिनों से डीआईओएस कार्यालय पर धरना चल रहा था। गुरुवार को मऊ जनपद के कई शिक्षकों के साथ जिलाध्यक्ष कुलदीप के नेतृत्व में धरने में हिस्सा लिये। शिक्षकों ने आरोप लगाया...

डीआईओएस कार्यालय पर धरने में हुआ हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Thu, 07 Nov 2019 11:53 PM
ऐप पर पढ़ें

उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ का विगत दो दिनों से डीआईओएस कार्यालय पर धरना चल रहा था। गुरुवार को मऊ जनपद के कई शिक्षकों के साथ जिलाध्यक्ष कुलदीप के नेतृत्व में धरने में हिस्सा लिये। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि धरने की शुरूआत में ही डीआईओएस कार्यालय के दो पटल सहायक राणा धीरेन्द्र प्रताप सिंह व शिशिर कुमार सिंह ने शिक्षक प्रतिनिधि से अभद्रता करते हुए वहां से चले गये। इसके बाद शिक्षकों का धरना चलता रहा। दोपहर बाद जिलाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह व जिला मंत्री पंकज कुमार सिंह ने घटनाक्रम की जानकारी डीएम, एसपी व कमिश्नर को दिये। एसपी के निर्देश पर शहर कोतवाल मौके पर पहुंचे और डीआईओएस को कार्यालय पर बुलाया। कोतवाल की मौजूदगी में शिक्षकों के मांग पत्र पर वार्ता हुई तो डीआईओएस ने सभी लंबित मांगों पर बुधवार तक यथाशीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। वहीं डीआईओएस ने कथित अमर्यादित आचरण करने वाले दोनों पटल सहायकों के विरूद्ध ठोस कार्रवाई का आश्वासन न दिए जाने से शिक्षक नाराज हो गए। इसके बाद शिक्षकों ने प्रस्ताव पारित किया कि जब तक दोनों पटल सहायक दंडित नहीं किये जाते हैं, तब तक डीआईओएस कार्यालय पर शांतिपूर्ण तरीके से धरना जारी रहेगा। इस मौके पर अबरार अहमद, जीतबहादुर यादव, मो.रजा, शिववंश सिंह, मो.सालिम, वीरेंद्र सिंह, संजय राम, राजाराम, रामधनी, हन्नू कुमार, शेरबहादुर यादव, विवेक सरोज, सुशील सिंह, सूर्यप्रकाश सिंह, अरूण तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें