RSS Centenary Celebration Grand Procession in Azamgarh Showcases Discipline and Patriotism स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन, Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsRSS Centenary Celebration Grand Procession in Azamgarh Showcases Discipline and Patriotism

स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन

Azamgarh News - आजमगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जीडी ग्लोबल स्कूल से भव्य पथ संचलन आयोजित किया गया। स्वयंसेवकों ने अनुशासन और देशभक्ति का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Tue, 7 Oct 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन

आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को जीडी ग्लोबल स्कूल से भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में संगठित अनुशासन और देशभक्ति का प्रदर्शन करते हुए नगरवासियों का ध्यान आकर्षित किया। हाथी, घोड़े एवं घोष वाद्य के साथ स्वयंसेवक नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरे। नागरिकों ने फूल वर्षा कर स्वागत किया। अध्यक्षता लेफ्टिनेंट डॉ. चंदन कुमार जी ने की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक का जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित होता है। संघ समाज के संगठन और राष्ट्र निर्माण का प्रतीक है।

प्रांत प्रचारक रमेश ने कहा कि संघ केवल संगठन नहीं, यह राष्ट्र के पुनरुत्थान का अभियान है। स्वयंसेवक का प्रत्येक कदम मातृभूमि की सेवा में समर्पित है। कार्यक्रम में जिला संघचालक कामेश्वर सिंह, अरुण पाल, जिला प्रचारक रमाकांत, गौरव अग्रवाल, डॉक्टर पारिजात बरनवाल, जीके राय, विनय गुप्ता संजय कुमार, पुरुषोत्तम सिंह एवं श्रीश अग्रवाल, दिनेश सिंह सहित अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन गण गीत के साथ हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।