Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़Road Safety Awareness Rally Launched in Azamgarh by SP HEMRAJ MEENA

सड़क सुरक्षा जागरूकता माह का एसपी ने किया शुभारंभ

आजामगढ़ में पुलिस लाइन से सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का शुभारंभ एसपी हेमराज मीणा ने किया। यह अभियान एक महीने तक चलेगा, जिसमें स्कूलों में निबंध, चित्रकला, प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक जैसी गतिविधियां...

सड़क सुरक्षा जागरूकता माह का एसपी ने किया शुभारंभ
Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sat, 2 Nov 2024 11:39 PM
share Share

आजामगढ़, संवाददाता। पुलिस लाइन से सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का शुक्रवार को एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान लोगों के साथ ही सभी थानाध्यक्षों को गुगल मीट के माध्यम से सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। एसपी हेमराज मीणा ने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान एक माह तक चलेगा। इस दौरान स्कूलों मे छात्र-छात्राओं में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसमें निबंध, चित्रकला, प्रतियोगिता, क्विज एवं नुक्कड़ नाटक आदि स्कूलों द्वारा कराये जायेंगे। इसके साथ ही ट्रक चालकों, ट्रैक्टर मालिकों, चालकों एवं हाइवें के आस-पास के लोगों को कार्यक्रम आयोजित कर सड़क दुघर्टना को रोकने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा। नेशनल हाइवें, स्टेट हाइवें, एक्सप्रेस-वे पर ब्लैक स्पाट एवं दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों का चिहांकन कर जागरूक की जायेगी। हाइवे पर अवैध कट बंद कराये जायेंगे एवं डिवाइडर पर संकेतक लगाये जायेंगे। इसके साथ ही माडिफाइड साइलेंसर, प्रेशर हार्न एवं हूटर का उपयोग करने वाले ओर वायु प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवई की जायेगी। इस अवसर पर अग्निशमन अधिकारी विवेक शर्मा, सहायक रोडवेज प्रबंधक अभिनव सोनकर शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें