Rising Water Levels in Ghaghra River Cause Panic in Villages बारह घंटे में 24 सेमी बढ़ा घाघरा नदी का जलस्तर, कटान से सहमे ग्रामीण, Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsRising Water Levels in Ghaghra River Cause Panic in Villages

बारह घंटे में 24 सेमी बढ़ा घाघरा नदी का जलस्तर, कटान से सहमे ग्रामीण

Azamgarh News - लाटघाट में घाघरा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें बारह घंटे में 24 सेमी की वृद्धि हुई है। इससे पांच गांवों में कटान तेज हो गया है, जिससे ग्रामीण चिंतित हैं। कई गांवों के संपर्क मार्ग बाढ़ के...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Tue, 2 Sep 2025 02:51 PM
share Share
Follow Us on
बारह घंटे में 24 सेमी बढ़ा घाघरा नदी का जलस्तर, कटान से सहमे ग्रामीण

लाटघाट। घाघरा नदी के जलस्तर में लगातार तेजी से वृद्धि हो रही है। बारह घंटे में जलस्तर में 24 सेमी वृद्धि दर्ज की गयी है। जल स्तर बढ़ने के साथ ही पांच गांवों में कटान भी तेज हो गयी है। कटान होने से तटवर्ती क्षेत्रों के ग्रामीण सहमे हुए हैं। डिघिया गेज पर खतरा बिंदु से ऊपर और बदरहुआ गेज पर खतरा बिंदु से नीचे घाघरा बह रही है। कई गांवों के संपर्क मार्ग बाढ़ के पानी से डूबे हुए हैं। तटवर्ती गांव के ग्रामीण जल स्तर बढ़ने से सहमे हुए हैं। एक पखवारा से घाघरा के जलस्तर में जहां घटाव हो रहा था, वहीं दो दिनों से फिर जल स्तर में वृद्धि शुरू हो गयी है।

रविवार को जहां जलस्तर धीमी गति से बढ़ा, वहीं सोमवार को इसमें तेजी से इजाफा दर्ज किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।