ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़ राहत: आजमगढ़ में लगातार कम हो रहे कोरोना के मरीज

राहत: आजमगढ़ में लगातार कम हो रहे कोरोना के मरीज

देश भर में दिन प्रतिदिन बढ़ते कोरोना मरीजों संबंधित आंकड़े आपको डरा रहे होंगे। लेकिन इस बीच आजमगढ़ के आंकड़े आपको राहत जरूर देंगे। दरअसल जिले में हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या में आश्चर्यजनक गिरावट...


राहत: आजमगढ़ में लगातार कम हो रहे कोरोना के मरीज
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Thu, 27 Aug 2020 05:41 PM
ऐप पर पढ़ें

देश भर में दिन प्रतिदिन बढ़ते कोरोना मरीजों संबंधित आंकड़े आपको डरा रहे होंगे। लेकिन इस बीच आजमगढ़ के आंकड़े आपको राहत जरूर देंगे। दरअसल जिले में हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या में आश्चर्यजनक गिरावट देखने को मिल रही है। हर दिन बढ़ रही सैंपलिंग से कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या उस अनुपात में बढ़ने की बजाय घट रहे हैं। सीएमओ कार्यालय से प्रतिदिन जारी होने वाले आंकड़ों की मानें तो पिछले दस दिनों में इस अनुपात में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सरकार के आदेश के क्रम में ज्यादा से ज्यादा संभावित लोगों की कोरोना जांच करने से कुल पाजिटिव की संख्या बड़ी जरूर दिखाई पड़ रही है। लेकिन घटते अनुपात वाले इन आंकड़ों के रुझान सुखद आ रहे हैं। सिर्फ पंद्रह अगस्त से 26 अगस्त के बीच के आंकड़ों की बात करें तो कुल टेस्टिंग से संक्रमित मरीजों का प्रतिशत 7.2 , 26 अगस्त को घटकर महज 1. 4 प्रतिशत पर आ टिका है।

सीएमओ डॉ. एके मिश्र का कहना है कि हमें ज्यादा से ज्यादा जांच करने का आदेश है। हमारा टारगेट एंटीजन किट से रोजाना 1500 व 750 सैंपल आरटीपीसीआर के लिए है। हम टारगेट से भी ज्यादा टेस्टिंग कर रहे हैं। इसमें हम कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए मरीजों एवं ज्यादा भीड में रहने वाले विशेष टार्गेट ग्रुप की जांच कर उन्हें आइसोलेट कर रहे हैं। ज्यादा टेस्टिंग से हमे बेहतर परिणाम मिल रहे हैं। चार कीट से जांच चल रही है। करीब 61 प्रतिशत मरीज होम आइसोलेट है।

तारीख टेस्टिंग पाजिटिव की संख्या प्रतिशत

15 अगस्त 275 20 7.2

16 अगस्त 562 43 7.6

17अगस्त 1124 51 4.5

18 अगस्त 1178 90 7.6

19 अगस्त 1230 91 7.3

20 अगस्त 1146 71 6.19

21 अगस्त 1561 43 2.75

22 अगस्त 1957 39 1.99

23 अगस्त 2205 63 2.8

24 अगस्त 2520 118 4.6

25 अगस्त 2725 66 2.4

26 अगस्त 2944 43 1.4

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें