प्रसूता की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
Azamgarh News - लालगंज के आर्या हॉस्पिटल में डिलिवरी के बाद प्रसूता सोनी सरोज की मौत पर ग्रामीणों ने डॉक्टर की लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया गया। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को...
लालगंज। नगर पंचायत कटघर लालगंज के आर्या हॉस्पिटल में डिलिवरी के बाद हुई प्रसूता की मौत के बाद ग्रामीणो ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर पुराना बाईपास पर शव रखकर रोड जाम कर प्रदर्शन किया। विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चिरकिहिट गांव निवासी 25 वर्षीया सोनी सरोज पत्नी बहादुर सरोज को दूसरे बच्चे की डिलिवरी होनी थी। मंगलवार को गांव की आशा उसे चकअप करने के लिए लेकर आर्या हास्पिटल लालगंज लेकर चली गई। परिजनों का आरोप है कि आर्या अस्पताल के डॉक्टर ने बिना परिजनों की सूचना के चेकअप न कर प्रसूता का ऑपरेशन कर दिया गया।
स्थिति बिगड़ने पर अस्पताल संचालक ने प्रसूता को रेफर कर दिया, उसे वाराणसी के कुलवंती हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां बुधवार देर रात प्रसूता की मौत हो गई। गुरुवार सुबह भारी संख्या में परिजनों एवं ग्रामीणों ने आर्या हॉस्पिटल पहुंचकर लालगंज में वाराणसी-आजमगढ़ पुराने बाईपास पर शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया। करीब आधा घंटे तक रोड जाम कर भारी हंगामा किया। आरोप लगाया कि फर्जी डॉक्टर की लापरवाही से प्रसूता की जान चली गई। घटना की सूचना पर देवगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा-बूझाकर मामले को शांत कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




