ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़सीएम के आगमन के मद्देनजर तैयारियां तेज

सीएम के आगमन के मद्देनजर तैयारियां तेज

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शहर के कलक्ट्रेट से लेकर डीएवी गांधी तिराहा तक की गड्ढायुक्त सड़कों की आनन-फानन में पैचवर्क का कार्य शुरू करा दिया गया है। सड़कों के साथ ही पटरियों व डीएवी मैदान को चमकाने...

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शहर के कलक्ट्रेट से लेकर डीएवी गांधी तिराहा तक की गड्ढायुक्त सड़कों की आनन-फानन में पैचवर्क का कार्य शुरू करा दिया गया है। सड़कों के साथ ही पटरियों व डीएवी मैदान को...
1/ 3मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शहर के कलक्ट्रेट से लेकर डीएवी गांधी तिराहा तक की गड्ढायुक्त सड़कों की आनन-फानन में पैचवर्क का कार्य शुरू करा दिया गया है। सड़कों के साथ ही पटरियों व डीएवी मैदान को...
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शहर के कलक्ट्रेट से लेकर डीएवी गांधी तिराहा तक की गड्ढायुक्त सड़कों की आनन-फानन में पैचवर्क का कार्य शुरू करा दिया गया है। सड़कों के साथ ही पटरियों व डीएवी मैदान को...
2/ 3मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शहर के कलक्ट्रेट से लेकर डीएवी गांधी तिराहा तक की गड्ढायुक्त सड़कों की आनन-फानन में पैचवर्क का कार्य शुरू करा दिया गया है। सड़कों के साथ ही पटरियों व डीएवी मैदान को...
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शहर के कलक्ट्रेट से लेकर डीएवी गांधी तिराहा तक की गड्ढायुक्त सड़कों की आनन-फानन में पैचवर्क का कार्य शुरू करा दिया गया है। सड़कों के साथ ही पटरियों व डीएवी मैदान को...
3/ 3मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शहर के कलक्ट्रेट से लेकर डीएवी गांधी तिराहा तक की गड्ढायुक्त सड़कों की आनन-फानन में पैचवर्क का कार्य शुरू करा दिया गया है। सड़कों के साथ ही पटरियों व डीएवी मैदान को...
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Thu, 16 Nov 2017 12:17 AM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शहर के कलक्ट्रेट से लेकर डीएवी गांधी तिराहा तक की गड्ढायुक्त सड़कों की आनन-फानन में पैचवर्क का कार्य शुरू करा दिया गया है। सड़कों के साथ ही पटरियों व डीएवी मैदान को चमकाने में महकमा जुटा हुआ है।

प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 जून तक सड़कों को गड्ढामुक्त करने का निर्देश दिया था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर शहर के साथ ही कलक्ट्रेट से लेकर गांधी तिराहा की सड़कों का निर्माण कराया गया था। नवनिर्मित सड़कें पहली ही बारिश को नहीं झेल सकी। चंद दिनों में इस सड़क की गिट्टियां उखड़ कर जगह-जगह बिखरने लगी। कुछ ही दिनों में यह मार्ग पुन: गड्ढे में तब्दील हो गया। जबकि इस मार्ग से डीएम से लेकर सभी अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है। इसके बाद भी सड़क की बदहाल स्थिति की मरम्मत कराने के लिए कोई भी अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहा था। इधर चार माह बाद निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो गयी। निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के पक्ष में मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ गुरुवार को डीएवी में जनसभा संबोधित करने के लिए आ रहे हैं। सीएम का प्रोटोकाल आते ही अधिकारियों की तंद्रा भंग हो गयी। बुधवार को सुबह होते ही गड्ढायुक्त इस सड़क का मरम्मत शुरू करा दिया गया। गड्ढों को गिट्टियों से भरने के साथ ही युद्ध स्तर पर पैचिंग करायी जा रही है। इसी के साथ ही पुलिस लाइन से लेकर नगर पालिका तिराहा, पुराना जेल से लेकर कांशीराम आवास कालोनी की टूटी सड़क का भी मरम्मत कराया जा रहा है। सड़कों के मरम्मत के साथ ही हेलीपैड से लेकर जनसभा स्थल तक सफाई अभियान शुरू कराकर चमकाने का कार्य सफाई कर्मी कर रहे हैं। युद्ध स्तर पर कार्य होते देख शहर वासी कहने से नहीं चुक रहे हैं कि काश योगी पहले यहां आते तो जर्जर सड़क पहले ही सुधर जाती।

इनसेट-

जनसभा स्थल पर की जा रही बेरिकैडिंग

आजमगढ़। डीएवी मैदान में मुख्यमंत्री की आयोजित जनसभा को लेकर मंगलवार की शाम से ही बैरिकैडिंग का कार्य शुरू करा दिया गया है। बुधवार की शाम तक मंच से लेकर पूरे मैदान पर बल्ली लगाकर बैरिकैडिंग कर दी गयी थी। यहां तक कि मंच के पीछे भी सुरक्षा के दृष्टि से बैरिकैडिंग कर पर्दा लगाकर घेराबंदी की जा रही है, ताकि काशी राम आवास कालोनी की तरफ से कोई भी मंच तक पहुंच न सके। मंच के सामने डी घेरा बनाया गया है। इसी प्रकार से काशी राम कालोनी मार्ग से लेकर मंच तक घेराबंदी की गयी है। मुख्यमंत्री का वाहन ही सिर्फ मंच तक जाएगा।

मंच की मजबूती पर उठ रहे सवाल

आजमगढ़। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा के लिए डीएवी मैदान में मंच का निर्माण कार्यदायी संस्था की ओर से युद्ध स्तर पर चल रहा है। मंच का निर्माण जिस तरह से हो रहा है उसकी मजबूती पर भी सवाल उठने लगा है। लोगों की मानें तो डीएवी जनसभा स्थल पर मुख्यमंत्री के लिए जिस मंच का निर्माण कराया जा रहा है उसकी ऊंचाई लगभग चार फीट है। जबकि मंच निर्माण में जो लोहे की पाइप लगायी जा रही है उसकी मोटाई काफी कम हैं। वहीं पाइप भी एक दूसरे से जिस कदर जोड़ा जा रहा है उसे देख कर नहीं लग रहा है कि वह मंच जरा सी भी ओवरलोडिंग सह सकेगा। अगर क्षमता से अधिक लोग मंच पर पहुंचे तो मंच कितने देर तक सही सलामत रहेगा कहा नहीं जा सकता है।

सीएम के जनसभा को लेकर भाजपाईयों ने झोंकी ताकत

फोटो 25

आजमगढ़। मुख्यमंत्री के डीएवी में गुरुवार को आयोजित जनसभा की सफलता के लिए भाजपाईयों ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। जिले के दो नगर पालिका व ग्यारह नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशियों के साथ ही सभासद पद के 172 प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा का प्रश्न भाजपा के लिए बना हुआ है। जनसभा के माध्यम से ही भाजपा के लोग अपनी ताकत का एहसास मतदाताओं को कराने के प्रयास में जुटे हुए हैं। जनसभा में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के लिए सभी प्रत्याशियों के साथ ही भाजपा नेताओं पर भी जिम्मेदारी सौपी गयी है। अब देखना है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा कितनी सफल होती है और प्रत्यशियों को जीत दिलाने में कितनी गुल खिला सकती है। बुधवार को जिले के भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रम स्‍थल का जायजा लिया । इस मौके पर अखिलेश मिश्र, विनोद राय, पीपी राय, सहजानंद राय, ब्रजेश यादव, समेत दर्जनों हिंदू युवा वाहिनी के नेता शामिल थे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें