युवती की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
आजमगढ़, संवाददाता। मुबारकपुर थाना की पुलिस ने युवती की आत्महत्या के मामले...

आजमगढ़, संवाददाता।
मुबारकपुर थाना की पुलिस ने युवती की आत्महत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। युवती के मकान को गिराकर आरोपी व उसके पक्ष के लोग कब्जा कर रहे थे। जिससे आहत होकर युवती ने पेड़ से फांसी लगा थी। युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के भटरौरा में 27 जुलाई को संदीप सोनकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि विपक्षी सर्वजीत गोंड व उनके पुत्र रमेश, रामप्रवेश व प्रवेश गोड़ ने कुछ बाहरी लोगों को बुलाया था। पीड़ित के मकान को गिराकर कब्जा कर रहे थे, उसकी बहन संगीता की हत्या कर पेड़ से लटका दिया था। सठियांव चौकी प्रभारी व कानूनगो विनय सिंह विपक्षियों को प्राश्रय दे रहे थे। घटना को लेकर लोग आक्रोशित हो गए। पुलिस धारा 34, 302, 504, 120 बी व एसीएसटी में सात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही थी। एसपी ने मामले की जांच सीओ लालगंज मनोज रघुवंशी को सौंपी थी। विवेचना से प्रकाश में आया कि प्रतिवादी सर्वजीत गौड़, रमेश, प्रवेश गौड, राम प्रवेश निवासी भटौरा ने संदीप सोनकर की जमीन को मकान गिराकर कब्जा कर रहे थे। जिससे क्षुब्ध होकर संदीप की बहन संगीता ने शीशम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मुबाकरपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि उप निरीक्षक महेन्द्र कुमार के साथ अभियुक्त सर्वजीत गौड़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
