धर्मांतरण कराने के आरोप में एक को उठाया
Azamgarh News - आजमगढ़ के कंधरापुर क्षेत्र के मिरिया रेड़हा गांव में धर्मांतरण की सूचना पर पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। मौके से ईसाई धर्म की पुस्तकें और धार्मिक सामग्री बरामद की गई। यह मामला लंबे समय से चल...

आजमगढ़, संवाददाता। कंधरापुर क्षेत्र में मिरिया रेड़हा गांव में रविवार को धर्मांतरण की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। मामले में उससे पूछताछ की गई। मौके से ईसाई धर्म की पुस्तकें और धार्मिक सामग्री बरामद की गई। पुलिस की कार्रवाई से अफरातफरी मच गई। कंधरापुर क्षेत्र में मिरिया रेड़हा गांव में अर्से से धर्मांतरण किया जा रहा था। रविवार को प्रार्थना सभा की सूचना पुलिस को दी गई। कंधरापुर थानाध्यक्ष रुद्रभान पांडेय फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने मौके पर मौजूद एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। इस संबंध में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि मिरिया रेड़हा गांव निवासी राजाराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




