हैंड बाल प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का होगा चयन
प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालक एवं जूनियर बालिका हैण्डबाल प्रतियोगिता के लिए जनपद में खिलाड़ियों को चयन होगा।...

आजमगढ़। प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालक एवं जूनियर बालिका हैण्डबाल प्रतियोगिता के लिए जनपद में खिलाड़ियों को चयन होगा। प्रतियोगिता का आयोजन17 से 20 नवम्बर तक स्पोर्ट्स स्टेडियम मैनपुरी एवं प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 12 से 15 नवम्बर तक स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सब-जूनियर बालक हैण्डबाल एवं जूनियर बालिका हैण्डबाल प्रतियोगिता की टीम का जनपदीय चयन/ट्रायल्स आठ नवम्बर एवं मण्डलीय चयन/ट्रायल्स नौ नवम्बर को सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम्, आजमगढ़ में सुबह 10 बजे से होगा। उक्त आशय की जानकारी क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी एके पांडेय ने दी है।
