ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़पेट्रोलियम मंत्री का छात्रों ने फूंका पुतला

पेट्रोलियम मंत्री का छात्रों ने फूंका पुतला

शिब्ली नेशनल पीजी कालेज व डीएवी पीजी कालेज के छात्रों ने रविवार को गैस मूल्य वृद्धि पर विरोध प्रदर्शन किये। आक्रोशित छात्रों ने कलक्ट्रेट चौराहे पर पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की।...

पेट्रोलियम मंत्री का छात्रों ने फूंका पुतला
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Sun, 02 Sep 2018 11:14 PM
ऐप पर पढ़ें

शिब्ली नेशनल पीजी कालेज व डीएवी पीजी कालेज के छात्रों ने रविवार को गैस मूल्य वृद्धि पर विरोध प्रदर्शन किये। आक्रोशित छात्रों ने कलक्ट्रेट चौराहे पर पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की। साथ ही मूल्य वृद्धि वापस न लेने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दिये।

केन्द्र सरकार द्वारा घरेलू गैस के दाम में बढ़ोतरी किये जाने की खबर मिलने पर शिब्ली नेशनल पीजी कालेज व डीएवी पीजी कालेज के छात्र लामबंद हो गये। नाराज छात्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय के समीप कलक्ट्रेट चौराहे पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का पुतला फूंक दिये। इसके बाद पेट्रोलियम मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताने लगे। छात्रों का कहना था कि घरेलू गैस के दाम में आज 30 रुपये बढ़ोतरी की गयी है। हम सभी छात्र सरकार से मांग करते हैं कि गैस मूल्य जो बढ़ाया गया है, उस मूल्य वृद्धि को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाय। अगर ऐसा नहीं होगा तो छात्र संगठन इसका विरोध करेगा।

छात्रनेता लालजीत यादव ने कहा कि सरकार महिलाओं के सम्मान करने की बात करती है। ऐसे में क्या यही सम्मान है, जो गैस मूल्य वृद्धि करके किया गया है या फिर यह केवल इनका नारा है। हम सभी छात्र सरकार से यह मांग करते हैं कि मूल्य वृद्धि वापस लिया जाय वरना हम इसका विरोध करते रहेंगे। इस मौके पर हरिकेश यादव, सुमित कुमार, हरिमोहन यादव, शशि कुमार, नागेन्द्र यादव, शाहआलम, नागेन्द्र यादव, मुकेश यादव, महेन्द्र यादव, हिमांशु कुमार, राकेश प्रजापति, विनोद राज आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें