Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़Overflowing Sewage Crisis in Azamgarh Residents Demand Action

गंदगी से पटी नाली, सड़क पर बह रहा गंदा पानी

आजमगढ़ के काली चौरा मोहल्ले में टूटी नालियों और गंदगी के कारण लोग परेशान हैं। घरों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा है। नगर पालिका को कई बार समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन...

गंदगी से पटी नाली, सड़क पर बह रहा गंदा पानी
Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Thu, 14 Nov 2024 01:45 PM
share Share

आजमगढ़। शहर के काली चौरा मोहल्ले में टूटी नाली व गंदगी से पटी नाली लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। लोगों के घरों का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है। जिससे मोहल्ले वासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। काली चौरा मोहल्ले में लोगों के घरों का गंदा पानी निकासी के लिए नगर पालिका की ओर की नालियां बनाई गई है। नालियों की स्थित यह है कि नाली की पटियां जगह-जगह टूट गई है। वहीं नाली की सफाई नहीं होने से नाली गंदगी से पटी पड़ी है। नाली का गंदा पानी का ओवर फलो होकर सड़क पर बह रहा है। नाली जाम होने से लोगों के घरों का पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है। वहीं गली में रुके गंदा पानी से संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। मोहल्ले के अरूण कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, भोला, शंकर आदि ने बताया कि इस समस्या को लेकर नगार पालिका प्रशासन को कई अवगत कराया गया। लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे है, जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें