ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़आबादी के बीच से तार खींचने का किया विरोध

आबादी के बीच से तार खींचने का किया विरोध

थाना कप्तानगंज के सरवनपुर गांव में 33हजार वोल्ट का तार दलित बस्ती से होकर जाने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन...

आबादी के बीच से तार खींचने का किया विरोध
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Mon, 02 Aug 2021 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

बुढ़नपुर। हिन्दुस्तान संवाद

थाना कप्तानगंज के सरवनपुर गांव में 33हजार वोल्ट का तार दलित बस्ती से होकर जाने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों का आरोप है कि छह माह पूर्व सर्वे हुआ था कि जिसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं हुई। गांव के पीछे तमाम जंगल की जमीन है ,जो खाली पड़ी है। उस तरफ से 33 हजार बिजली का तार विभाग ले जाये। हमे कोई एतराज नही है। बस्ती से बिजली का तार खिचे जाने से काफी दिक्कतें होगी। उनका कहना है कि इस मामले में न्यायालय में मुकदमा भी लंबित है। उसके बाद भी प्रशासन के आदेश से जबरदस्ती हम लोगों के दरवाजे से 33 हजार बोल्ट का बिजली का तार खिंचवाया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें