आजमगढ़। वरिष्ठ संवाददाता
शुक्रवार की शाम आई को कोरोना रिपोर्ट में वाराणसी पुलिस लांइस के एक पचास वर्षीय पुलिसकर्मी व आजमगढ़ की तीन महिलाओं समेत सात नए लोग पाजिटिव आई हैं।
ये रिपोर्ट भी 1413 लोगों की सैंपलिंग के बाद आई। शुक्रवार को एंटीजन से 835 जांचें ,आरटीपीसीआर से 577 जांच व एक की जांच ट्रूनाट से की गई। सीएमओ डॉ. एके मिश्र ने बताया कि इसके साथ ही जिले में अब तक कुल 5941 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 5744 लोग अपना इलाज कराके ठीक हो चुके हैं। जबकि 103 लोग अभी भी अपना इलाज करा रहे हेँ। वहीं अब तक जिले में 94 लोग अपनी जानें गंवा चुके हैं।