बैंक में व्यापारी का रुपया चोरी करते एक गिरफ्तार
नगर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित यूनियन बैंक आफ इण्डिया की शाखा में सोमवार की दोपहर एक व्यापारी का रुपया चोरी करते समय पुलिस ने चोर को...

आजमगढ़। नगर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित यूनियन बैंक आफ इण्डिया की शाखा में सोमवार की दोपहर एक व्यापारी का रुपया चोरी करते समय पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया। बलरामपुर निवासी दीपक गुप्ता मेडिकल हाल चलाते हैं। दोपहर में सिविल लाइन स्थित यूनियन बैंक में रुपये जमा करने के लिए पर्ची भरकर लाइन में लगे हुए थे। उनके पीछे एक युवक भी लाइन में लग गया। दीपक गुप्ता के मोबाइरल पर किसी का फोन आ गया, वे बात करने लगे। जिसका फायदा उठाते हुए युवक ने ब्लेड से बैग को काटकर 50 हजार रुपये की एक गड्डी निकाल लिया। दूसरी गड्डी के लिए फिर दोबार हाथ लगाया तो बैंक परिसर में एक व्यक्ति ने देख लिया और शोर मचाने लगा। युवकने भागने का प्रयास किया। गेट पर खड़े गार्ड ने उसे पकड़ लिया। मौके पर पहुंचे रोडवेज चौकी प्रभारी राम वर्मा ने युवक की तलाशी ली। उसके पास से व्यापारी के 50 हजार रुपये बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त अंबेडकर नगर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर छितौनी गांव निवासी है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
