ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़41 करोड़ की लागत से उच्चीकृत होंगे नौ कस्तूरबा स्कूल

41 करोड़ की लागत से उच्चीकृत होंगे नौ कस्तूरबा स्कूल

आजमगढ़, संवाददाता। जिले में 41 करोड़ से अधिक की लागत से नौ कस्तूरबा गांधी

41 करोड़ की लागत से उच्चीकृत होंगे नौ कस्तूरबा स्कूल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Sun, 12 Nov 2023 01:30 PM
ऐप पर पढ़ें

आजमगढ़, संवाददाता।
जिले में 41 करोड़ से अधिक की लागत से नौ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका वद्यिालायों का उच्चीकरण किया जाएगा। इसके तहत नए एकेडमिक ब्लाक व छात्रावासों का नर्मिाण कराया जाएगा। इसके लिए विभाग की तरफ से जमीन चह्निति कर ली गई है। शासन से धन अवमुक्त होते ही नर्मिाण कार्य शुरू कराया जाएगा।

जिले में कुल 21 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय वद्यिालय संचालित किए जा रहे हैं। इन वद्यिालयों में 1800 से अधिक गरीब परिवारों की बालिकाएं कक्षा छह से आठवीं तक की पढ़ाई कर रही हैं। आठवीं के बाद इन बालिकाओं को आगे की पढ़ाई के लिए परेशान होना पड़ता था। गांव से दूर कस्बों या फिर में जाना पड़ता था। इसके चलते कई बालिकाएं बीच में ही पढ़ाई छोड़ देती थीं। इसे देखते हुए शासन ने अब बालिकाओं को कस्तूरबा स्कूलों में ही 12वीं तक की पढ़ाई कराने का नर्णिय लिया है। इसके लिए जिले के नौ कस्तूबा वद्यिालयों का उच्चीकरण करने का नर्णिय लिया गया है। इन वद्यिालयों के पास पर्याप्त जमीन न होने के कारण विभाग की तरफ से उनके नाम से उसी ब्लाक की दूसरी ग्राम सभा के उच्च प्राथमिक वद्यिालय व प्राथमिक वद्यिालय में पर्याप्त जमीन होने पर कस्तूरबा गांधी बालिका वद्यिालय के एकेडमिक ब्लाक व छात्रावास का नर्मिाण कराया जाएगा। प्रत्येक कस्तूरबा वद्यिालय के उच्चीकरण पर चार करोड़ के करीब धनराशि खर्च होगी। इन वद्यिालयों में बालिकाओं के पढ़ने के अलावा रहने, खाने-पीने, कापी-किताब से लेकर स्टेशनरी तक की व्यवस्था शासन की तरफ से नि:शुल्क रहेगी।

एकेडमिक भवन पर 2.06 व छात्रावास पर 2.49 करोड़ होंगे खर्च

आजमगढ़। कस्तूरबा गांधी बालिका वद्यिालयों के उच्चीकरण के लिए एकेडमिक ब्लाक पर 206.72 लाख व छात्रावास पर 249.65 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। शासन से शीघ्र धनराशि अवमुक्त होगी। जिसके बाद नर्मिाण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। सभी वद्यिालयों के लिए जमीन चह्निति कर ली गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें