Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़New Hostel Opens for Girls at GGIIC Lalganj Azamgarh

छात्रावास में रहकर पढ़ाई करेंगी ग्रामीण इलाके की छात्राएं

आजमगढ़ के लालगंज कटघर स्थित जीजीआईसी में छात्राओं के लिए 1.77 करोड़ की लागत से हॉस्टल तैयार हो गया है। इसमें 26 कमरे हैं, जहाँ दो छात्राएं एक साथ रहकर पढ़ाई करेंगी। छात्राओं को नि:शुल्क भोजन, स्टेशनरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Tue, 3 Sep 2024 05:44 PM
share Share

आजमगढ़, संवाददाता। लालगंज कटघर स्थित जीजीआईसी में अब छात्राएं हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर सकेंगी। 1.77 करोड़ की लागत से कालेज परिसर में छात्रावास बनकर तैयार हो गया है। कार्यदायी संस्था द्वारा विभाग को भवन हैंडओवर करने के बाद अब छात्रवास में रहने के लिए छात्राओं से आवेदन लिए जा रहे हैं। लालगंज के जीजीआईसी कटघर में नौवीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई होती है। वर्तमान सत्र में यहां कुल 212 छात्राएं पढ़ाई कर रही हैं। इस विद्यालय में गरीब परिवार की छात्राओं के लिए नि:शुल्क आवासीय शिक्षा की व्यवस्था की जानी थी। परिसर में छात्रावास का निर्माण कराने के लिए शासन की तरफ से वर्ष 2019 में 1.77 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को सौंपी गई थी। समय से धनराशि न मिलने के कारण निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका था। मार्च 2024 में निर्माण कार्य पूरा होने के बाद कार्यदायी संस्था ने भवन विभाग को हैंडओवर कर दिया। विभाग को भवन मिलने के बाद छात्राओं से छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। इसी सत्र से छात्राओं को हॉस्टल की सुविधा मिलने लगेगी।

प्रत्येक कमरे में दो छात्राएं रहकर करेंगी पढ़ाई

जीजीआईसी कटघर परिसर में बने छात्रावास में कुल 26 कमरों का निर्माण कराया गया है। प्रत्येक कमरे में दो-दो छात्राएं एक साथ रहकर पढ़ाई करेंगी। छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाली छात्राओं को नि:शुल्क भोजन, कापी, स्टेशनरी के सामान के साथ ही साबुन-तेल भी मुहैया कराया जाएगा।

विद्यालय में इन गांवों की छात्राएं करती हैं पढ़ाई

जीजीआईसी कटघर में देवगांव, बैरीडीह, सरूपहा, मसीरपुर समेत दर्जनभर गांवों की छात्राएं पढ़ाई करती हैं। इन बेटियों को शिक्षा ग्रहण करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए शासन की तरफ से छात्रावास का निर्माण कराया गया है।

कोट

जीजीआईसी परिसर में छात्रावास बनकर तैयार होने के बाद विभाग को हैंडओवर चुका है। छात्रावास में रहने के लिए छात्राओं से आवेदन लिए जा रहे हैं। अब तक करीब 12 छात्राओं ने आवदेन किया है।

अनुराधा गौतम, प्रधानाचार्य, जीजीआईसी कटघर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें