Navratri Festival Begins Devotees Flock to Temples for Shailputri Worship शारदीय नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsNavratri Festival Begins Devotees Flock to Temples for Shailputri Worship

शारदीय नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Azamgarh News - आजमगढ़ में शारदीय नवरात्र का पर्व सोमवार से शुरू हो गया। पहले दिन भक्तों ने शैलपुत्री की पूजा के लिए मंदिरों में भारी भीड़ का जुटान किया। घरों में भी कलश स्थापना का अनुष्ठान हुआ। मंदिरों के आस-पास पूजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Mon, 22 Sep 2025 01:29 PM
share Share
Follow Us on
शारदीय नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

आजमगढ़,संवाददाता। शक्ति के उपासना के सबसे प्रमुख त्योहार शारदीय नवरात्र सोमवार से शुरू हो गई। पहले दिन शैलपुत्री की आराधना के लिए मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही। घरों में भी शुभ मुर्हूत में कलश स्थापना कर अनुष्ठान की शुरूआत की। कलश स्थापना का शुभ मुर्हूत पूरे दिन होने के कारण पुरोहितों ने दिनभर कलश स्थापना कराया। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों मे शारदीय नवरात्र को लेकर एक दिन पूर्व से मंदिरों व घरों में साफ शुरू हो गई थी। सोमवार को देवी शैलपुत्री का श्रृंगार के बाद पुजारी द्वारा आरती की गई। इसके बाद भक्तों के दर्शन पूजन के लिए मंदिर के पट खोल दिये गए।

मंदिर खुलते ही भक्त लाइन में लगकर बारी बारी से माता रानी की पूजा कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। मंदिरों के आस-पास नारियल,चुनरी,अगरबत्ती आदि पूजा के सामान की दुकानें सज गई है। भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला। वहीं भक्त घरों में देवी माता की आराधना के लिए पुरोहितों से विधि विधान से कलश स्थापना कराई। शहर के चौक स्थित दक्षिण मुखी माता मंदिर, रैदोपुर स्थित दुर्गा माता मंदिर, पांडेय बाजार काली मंदिर, बाजबहादुर दुर्गा मंदिर, सिधारी शंकरजी तिराहा स्थित दुर्गा मंदिर, बेलइसा मां काली हनुमान मंदिर और बड़ादेव दुर्गा जी मंदिर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पल्हना के पाल्हमेश्वरी धाम, निजामाबाद स्थित शीतला मंदिर, पवई में शीतला मंदिर, लाटघाट धनछुला में चन्नाराम कालिका मंदिर समेत अन्य मंदिर में पूर्जन अर्चन के लिए श्रद्वालुओं का तांता लगा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।