ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़नंदाव और बिंद्राबाजार का मेला शांतिपूर्वक संपन्न

नंदाव और बिंद्राबाजार का मेला शांतिपूर्वक संपन्न

मुहम्मदपुर/सरायमीर। गंभीरपुर क्षेत्र में बिंद्राबाजार और सरायमीर थाने के नंदाव बाजार में लगने वाला...

नंदाव और बिंद्राबाजार का मेला शांतिपूर्वक संपन्न
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Sun, 24 Oct 2021 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

मुहम्मदपुर/सरायमीर। गंभीरपुर क्षेत्र में बिंद्राबाजार और सरायमीर थाने के नंदाव बाजार में लगने वाला ऐतिहासिक मेला शनिवार को सकुशल संपन्न हो गया। इस दौरान मेला देखने वालों की काफी भीड़ लगी हुई थी। सुरक्षा की दृष्टि से दोनों ही स्थानों पर पुलिस की चुस्त व्यवस्था की गई थी। इस दौरान दोनों ही बाजारों में पंडाल बनाकर स्थापित की गई मां दुर्गा सहित अन्य प्रतिमाओं का दर्शन पूजन करने वालों की भीड़ रही। बिंद्राबाजार में जगह-जगह कुल नौ जगहों पर प्रतिमाएं स्थापित की गई थी। बिंद्रा बाजार के मेला में भारतीय युवक संघ , शिव शक्ति दल ,श्रीराम पूजा समिति, दुर्गा पूजा समिति, राज दुर्गा पूजा समिति, नवयुवक दुर्गा पूजा समिति द्वारा पंडालों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई थी। मुख्य चौराहे पर श्री रामचंद्र की प्रतिमा स्थापित की गयी थी। शाम 7:00 बजे राम जानकी लीला समित 9 दिवसीय रामलीला समापन के बाद भरत मिलाप रात्रि 8 बजे राम जानकी मंदिर धर्मशाला से राम जी की झांकी निकली गई। गंभीरपुर थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि कई थानों की फोर्स मेले की सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई थी। नव युवक दुर्गा पूजा समिति में लगी दुर्गा प्रतिमा का शुभारंभ भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री मंजू सरोज ने उद्घाटन किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख विजय विश्वकर्मा, अवधेश चौहान मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें