Murder Mystery in Phoolpur Young Man Found Dead Near Liquor Shop युवक की सिर पर प्रहार कर हत्या, शराब ठेका के पास मिला शव, Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsMurder Mystery in Phoolpur Young Man Found Dead Near Liquor Shop

युवक की सिर पर प्रहार कर हत्या, शराब ठेका के पास मिला शव

Azamgarh News - फूलपुर देहात में सरकारी शराब ठेका के पास एक युवक की हत्या कर उसका शव मिला। मृतक 32 वर्षीय छोटेलाल मोदनवाल सूरत में रहता था और एक माह पहले घर आया था। पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Tue, 7 Oct 2025 02:11 PM
share Share
Follow Us on
युवक की सिर पर प्रहार कर हत्या, शराब ठेका के पास मिला शव

फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के फूलपुर देहात स्थित सरकारी शराब ठेका की दुकान के पास मंगलवार को सुबह युवक की हत्या कर फेका गया शव मिलने से सनसनी फैल गई। सिर पर चोट के निशान है, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। फूलपुर कस्बा निवासी 32 वर्षीय छोटेलाल मोदनवाल सूरत में रहता था। एक माह पूर्व घर आए थे। सोमवार की रात में घर से फूलपुर रोडवेज के लिए निकले इसके बाद वे घर नहीं लौटे। परिवार के लोग तलाश किए उनका कुछ पता नहीं चला।

मंगलवार को सुबह सात बजे उनक शव रोडवेज के पीछे सरकारी देशी शराब की दुकान के पास मिला। सिर पर गंभीरचोट के निशान मिले। शव मिलने की जानकारी होते ही आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। छोटे लाल का भतीजा राजीव मोदनवाल ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने जांच की। शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छोटे लाल पांच भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था। पांच साल पूर्व उसका विवाह हुआ था। पत्नी से संबंध विच्छेद हो गया था। सच्चिदानंद ने बताया कि भाई रमेश मोदनवाल की तहरीर पर अज्ञात के विरूद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। सिर में गंभीर चोट के निशान मिले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।