Murder in Raichanpatti Worker Found Dead with Head Crushed नलकूप पर सो रहे नौकर की सिर कूंचकर हत्या, दो हिरासत में, Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsMurder in Raichanpatti Worker Found Dead with Head Crushed

नलकूप पर सो रहे नौकर की सिर कूंचकर हत्या, दो हिरासत में

Azamgarh News - लाटघाट के रैचनपट्टी गांव में नलकूप पर सो रहे नौकर विनय प्रजापति की हत्या कर दी गई। उसका सिर कुचला हुआ मिला। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना की जानकारी सोमवार सुबह...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Mon, 28 July 2025 01:04 PM
share Share
Follow Us on
नलकूप पर सो रहे नौकर की सिर कूंचकर हत्या, दो हिरासत में

लाटघाट, हिन्दुस्तान संवाद। रौनापार थाना क्षेत्र के रैचनपट्टी गांव में नलकूप पर सो रहे नौकर की सिर कूच कर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी सोमवार की सुबह हुई। एसपी ग्रामीण के साथ पहुंची फोरेंसिंक टीम ने जांच की। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के हरिपारा गांव निवासी 25 वर्षीय विनय प्रजापति रौनापार थाना क्षेत्र के रैचनपट्टी गांव निवासी इंद्राशन सिंह के घर पर आठ से साल से नौकर था। वह खेत में काम करता था और नलकूप की रखवाली करता था। रोज की तहर वह रविवार की शाम को घर से खाना खा कर नलकूप पर सोने के लिए चला गया।

सुबह गांव के लोग पहुंचे तो वह लहूलुहान हातल में नलकूप पर पड़ा था। उसका सिर कूच कर हत्या कर दी गई थी। इद्राशन सिंह ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि दो लोगों पर परिजनो ने संदेह जताया है, उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।