ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़जयंती की पूर्व संध्या पर याद किए गए मुंशी प्रेमचंद

जयंती की पूर्व संध्या पर याद किए गए मुंशी प्रेमचंद

दुनिया के महानतम साहित्यकारों में शुमार किए जाने वाले मुंशी प्रेमचंद की जयंती की पूर्व संध्या पर शहर में कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान मंगलवार को जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा...

जयंती की पूर्व संध्या पर याद किए गए मुंशी प्रेमचंद
आजमगढ़। वरिष्ठ संवाददाता Mon, 30 Jul 2018 08:49 PM
ऐप पर पढ़ें

दुनिया के महानतम साहित्यकारों में शुमार किए जाने वाले मुंशी प्रेमचंद की जयंती की पूर्व संध्या पर शहर में कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान मंगलवार को जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बनाई गई। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा ने महान उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती की पूर्व संध्या पर आराजी बाग के एक स्कूल पर मनाई गई। शुरुआत उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पअर्पित किया गया। संरक्षक दीनानाथ लाल श्रीवास्तव ने कहा कि मंुशी जी जिला विद्यालय निरीक्षक का पद त्याग कर साहित्य सृजन में जुट गए। उन्होंने हिन्दी व उर्दू साहित्य के विकास में काफी योगदान दिया। इस मौके पर हाई स्कूल व इंटर में अच्छे अंक हासिल करने वाले छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। सम्मानित होने वाले छात्रों में हर्ष, उत्कर्ष, सुमित कृष्ण, सचिन कुमार, रोहणी, आयुषी, ओजस्वी, प्रियांशु, रितेश परिुतोष, कोमल, आकांक्षा, मानसी आदि शामिल थीं। इस मौके पर मुख्य रूप से डा प्रगति श्रीवास्तव, डा निरंकार, मनोज श्रीवास्तव, अरिवंद चित्रांश, जगदंबा श्रीवास्तव, राय अनूप श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, भानू प्रताप श्रीवास्तव, प्रणीत श्रीवास्तव, आदि मुख्य रूप से थे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें