ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़एमएलसी ने मेडिकल कालेज की सुविधाएं जांचीं

एमएलसी ने मेडिकल कालेज की सुविधाएं जांचीं

उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य एवं दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के सभापति उमेश द्विवेदी ने रविवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं सुपर फैसिलिटी हॉस्पिटल...

एमएलसी ने मेडिकल कालेज की सुविधाएं जांचीं
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Mon, 25 Sep 2023 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रपानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य एवं दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के सभापति उमेश द्विवेदी ने रविवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं सुपर फैसिलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रहीं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता परखी।
प्रधानाचार्य कार्यालय में राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं सुपर फैसिलिटी हॉस्पिटल की सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने इमरजेंसी सहित अन्य वार्डों में भर्ती मरीजों से मुलाकात की। मेडिकल वार्ड में पहुंचकर दवाओं के बारे में जानकारी हासिल की। एमएलसी ने ऑडिटोरियम हॉल में अस्पताल के प्राचार्य डॉ. आरपी शर्मा एवं अन्य डॉक्टरों के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात सनी। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एमके गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डा. दीपक पांडेय, राजकीय मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डा. पंकज चौधरी, डा. पवन विश्वकर्मा, डा. राजमंगल, डॉ. आतोष त्रिपाठी, नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्या एन रीना सहित अन्य डाक्टर एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें