ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़नवजात की मौत पर महिला अस्पताल में हंगामा

नवजात की मौत पर महिला अस्पताल में हंगामा

जिला मुख्यालय स्थित महिला अस्पताल में शुक्रवार की सुबह आक्सीजन के कथित आभाव में नवजात ने दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत के बाद परिजन व तीमारदार आक्रोशित हो गए और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी...

नवजात की मौत पर महिला अस्पताल में हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Fri, 30 Jun 2017 11:19 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला मुख्यालय स्थित महिला अस्पताल में शुक्रवार की सुबह आक्सीजन के कथित आभाव में नवजात ने दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत के बाद परिजन व तीमारदार आक्रोशित हो गए और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। परिजनों ने अस्पताल में स्थित एसएनआईसीयू में तैनात नर्स पर आरोप लगाया कि उसने आक्सीजन न होने की बात कहकर लौटा‍ दिया जबकि वहां 24 घंटे आक्सीजन की व्यवस्था उपलब्‍ध है। सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया। नवजात के पिता ने घटना के बाबत शहर कोतवाली में तहरीर भी दी है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सुरकौली गांव निवासी अशोक चौहान की पत्नी सोनू चौहान की डिलेवरी थी। परिजन उसे दो दिनो पूर्व ही जिला महिला अस्पताल लाकर भर्ती कराए। गुरुवार की रात साढ़े नौ बजे सोनू ने बच्चे को जन्म दिया। डिलेवरी नार्मल हुई लेकिन बच्चा कुछ कमजोर था। शुक्रवार की सुबह अस्पताल में तैनात बच्चों के डॉक्टर यूबी चौहान ने बच्चे का हाल देखा तो उसे तत्काल अस्पताल परिसर स्थित एसएनआईसीयू में ले जाकर भर्ती कराने और आक्सीजन लगवाने की बात कही। इस पर परिजन बच्चें को लेकर जब अस्पताल के ऊपरी तल स्थित एसएनआईसीयू में पहुंचे तो काफी देर तक दरवाजा पीटने के बाद भी नर्स ने दरवाजा नहीं खोला। आधे घंटे बाद दरवाजा खुला तो नर्स ने आक्सीजन न होने की बात कही और कहीं और नवजात को किसी प्राइवेट अस्पताल ले जाने को कहा। इसके बाद परिजन बच्चें को अन्यत्र ले जाने के लिए एंबुलेंस की मांग किए तो अस्पताल प्रशासन एंबुलेंस भी नहीं उपलब्ध करा सका और बच्चे ने अस्पताल परिसर में ही दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत होते ही परिजन व तीमारदार आक्रोशित हो उठे और मुख्य गेट पर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानकारी होते ही शहर कोतवाली पुलिस पहुंच गई और परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराने के बाद कोतवाली ले आई। जहां नवजात के पिता ने एसएनआईसीयू में तैनात नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। नवजात की मौत के बाद अस्पताल परिसर में घंटो हंगामे का माहौल रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें