ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़संदिग्ध हाल में विवाहिता ने फंदे से लटक दी जान

संदिग्ध हाल में विवाहिता ने फंदे से लटक दी जान

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मनिका डीह गांव के दलित बस्ती में रविवार को 28 वर्षीय विवाहिता सरोज पत्नी सूरज ने घर मे करकट के घर में लगे पाइप में...

संदिग्ध हाल में विवाहिता ने फंदे से लटक दी जान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Mon, 13 Nov 2023 12:30 PM
ऐप पर पढ़ें

सगड़ी। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मनिका डीह गांव के दलित बस्ती में रविवार को 28 वर्षीय विवाहिता सरोज पत्नी सूरज ने घर मे करकट के घर में लगे पाइप में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा कर संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली।
घटना के समय सास और पति घर पर नहीं थे, वे खेत मे धान काटने गए हुए थे। जब वे खेत से शाम को वापस आये तो घर का दरवाजा अंदर से बन्द था। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र शुक्ला और उपनिरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को नीचे उतारा और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

विवाहिता की शादी 2017 में हुई थी और उसके तीन बच्चे है। परिजन ने विवाहिता की मौत की सूचना उसके मायके वालों को रौनापार दिया। मृत विवाहिता के पिता रामचन्द्र ने जीयनपुर कोतवाली पहुंच कर सास और पति के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पिता रामचन्द्र ने बताया कि मेरी पुत्री को शादी के बाद से ही दहेज के लिए ससुराल के लोग मारते-पिटते थे । कुछ दिन पूर्व ही मेरी पुत्री ने फोन से सूचना दी कि दहेज के लिए मुझे फिर से प्रताड़ित किया जा रहा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें