ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़पर्यावरण बचाने के लिए किया जागरूक

पर्यावरण बचाने के लिए किया जागरूक

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के मिशन लाइफ अभियान के तहत गुरुवार को आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पर्यावरण बचाने के लिए जागरूक किया...

पर्यावरण बचाने के लिए किया जागरूक
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Thu, 01 Jun 2023 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के मिशन लाइफ अभियान के तहत गुरुवार को आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पर्यावरण बचाने के लिए जागरूक किया गया। मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में यात्रियों को प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई।

वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर आलोक केशरवानी के निर्देश पर स्टेशन अधीक्षक दानबहादुर सिंह के नेतृत्व में रेलवे कर्मचारियों ने दो सौ से अधिक यात्रियों को पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने के लिए शपथ दिलाई। पैदल उपरिगामी पुल, प्लेटफार्म एवं ट्रेनों में सवार यात्रियों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए इसका इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई। यात्रियों को नि:शुल्क कपड़े के थैले वितरित किए गए।

इसके अतिरिक्त पर्यावरण को हरा-भरा एवं शुद्ध बनाने के उद्देश्य से स्टेशन अधीक्षक दानबहादुर सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा स्टेशन परिसर में स्वच्छता रैली निकालकर श्रमदान एवं वृक्षारोपण किया गया।इस दौरान मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अभिषेक कनक, यातायात निरीक्षक बृजेंद्र सिंह, प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल रमेशचंद्र मीणा, निरीक्षक संजय कुमार शुक्ला, ब्रजभूषण राय, सीनियर सेक्शन इंजीनियर अनिल, मंडल वाणिज्य निरीक्षक मिथिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें