ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़बारिश के फुहारों से जनजीवन अस्त व्यस्त

बारिश के फुहारों से जनजीवन अस्त व्यस्त

आषाढ़ में ही मेघ इस कदर मेहरबान हुआ कि बुधवार को पूरे दिन बारिश की फुहार होती रही। जिससे घर से निकलने वाले लोग पानी में भींग कर आते जाते हुए दिखाई दिए। रोज कमाने खाने वालों के सामने संकट उत्पन्न हो...

बारिश के फुहारों से जनजीवन अस्त व्यस्त
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Wed, 05 Jul 2017 11:18 PM
ऐप पर पढ़ें

आषाढ़ में ही मेघ इस कदर मेहरबान हुआ कि बुधवार को पूरे दिन बारिश की फुहार होती रही। जिससे घर से निकलने वाले लोग पानी में भींग कर आते जाते हुए दिखाई दिए। रोज कमाने खाने वालों के सामने संकट उत्पन्न हो गया। वहीं गांव में खेती किसानी के काम में तेजी आ गई है। किसान धान की रोपाई में जुटे हुए हैं। आषाढ़ माह के अंतिम चरण में मानसून पूरी तरह से मेहरबान हो गया है। चारों तरफ सावन का जैसा नजारा देखने को मिल रहा था। पिछले हफ़ते से रूक रूक कर बारिश हो रही है। रात को जहां जिले में झमाझम बरसात हुई, वहीं बुधवार को सुबह से ही पूरे दिन बारिश की फुहारें पड़ती रही। बरसात के फुहारों के बीच कोई आफिस तो कोई कोर्ट कचहरी तो कोई जरूरी कार्य से घर से बाहर निकलने को मजबूर हुआ। वहीं बच्चे भी पानी के बीच स्कूल गए और भीगते हुए घर पहुंचे। रोज कमाने खाने वाले मजदूर,रिक्शा चालक, ठेला, खुमचा व पटरी के दुकानदारों के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया। शहर के बेलइसा, रेलवे स्टेशन, रोडवेज, नरौली, पांडेय बाजार, गुलामी का पुरा समेत कई मुहल्ले में जलजामव की स्थिति बनी हुई थी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में खेती किसानी के कार्य में तेजी आ गयी है। धान की रोपाई के साथ ही खेती के अन्य कार्य में किसान जुटे हुए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें