नायब तहसीलदार का स्थानांतरण न होने से वकीलों में आक्रोश व्याप्त फूलपुर। हिन्दुस्तान संवाद नायब तहसीलदार पवई का स्थानान्तरण न किये जाने से वकील नाराज है। नाराज वकील तीन जून तक सभी कोर्ट का बहिस्कार करेंगे। वकीलों ने नायब तहसीलदार पर तानाशाही का रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। गुरूवार को अधिवक्ता संघ फूलपुर की बैठक संघ भवन में अध्यक्ष रमेश चन्द शुक्ला की अध्यक्षता में हुयी। बैठक में पूर्व अध्यक्ष रामनरायन यादव ने कहा कि नायब तहसीलदार पवई की तानाशाही रवैये से वकीलों में आक्रोश है। नायब तहसीलदार की इसी रवैये के चलते विगत 20 मई को बैठक की गयी थी। जिसमें नायब तहसीलदार के कोर्ट का बहिस्कार करने का निर्णय लिया गया था। इसके अलावा ज्ञापन के माध्यम से उपजिलाधिकारी, जिलाधिकारी और मण्डलायुक्त से नायब तहसीलदार के स्थानान्तरण की मांग की गयी थी। लेकिन आज तक नायब तहसीलदार का स्थानान्तरण नहीं किया गया। बैठक में सर्वसम्मति ने निर्णय लिया गया कि आगामी तीन जून तक वकील सभी कोर्ट का बहिस्कार करेंगे। इसके बाद वकीलों ने तहसील परिसर में नायब तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। इस दौरान वकीलों ने एसडीएम फूलपुर प्रशांत कुमार को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष रामनरायन यादव, इश्तेयाक अहमद, इंदूशेखर पाठक, विजय सिंह, प्रदीप सिंह, देशराज यादव, इकबाल अहमद, जितेन्द्र यादव, बद्रिका यादव, बांकेलाल यादव, रामपलट यादव आदि लोग मौजूद रहे।
अगली स्टोरी