Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़Krishi Vigyan Kendra gave training to migrant workers

कृषि विज्ञान केंद्र ने प्रवासी श्रमिकों को दी ट्रेनिंग

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा ने 35 प्रवासी श्रमिकों को तीन दिनों तक विधिवत ट्रेनिंग दी। इस दौरान प्रशिक्षण समन्वयक व वरिष्ठ फसल सुरक्षा वैज्ञानिक डॉ रुद्र...

कृषि विज्ञान केंद्र ने प्रवासी श्रमिकों को दी ट्रेनिंग
Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Thu, 9 July 2020 11:27 PM
share Share

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा ने 35 प्रवासी श्रमिकों को तीन दिनों तक विधिवत ट्रेनिंग दी। इस दौरान प्रशिक्षण समन्वयक व वरिष्ठ फसल सुरक्षा वैज्ञानिक डॉ रुद्र प्रताप सिंह ने मधुमक्खी के प्रजाति, मौनगृह के सदस्य, मौनालय की स्थापना हेतु स्थान का चुनाव, वर्ष भर मौनचर की व्यवस्था, मधुमक्खी पालन के उत्पादों मधु, पराग, रायल जैली, प्रोपोलिस, मौनी विष आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

गुरुवार को प्रशिक्षण समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को मधुमक्खी पालन को एक कुटीर उद्योग के रूप में स्थापित करने तथा आय बढ़ाने हेतु प्रेरित किया। केवीके के अध्यक्ष डॉ केएम सिंह ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को तीन दिन तक सैद्धांतिक व प्रायोगिक जानकारी दी गई। जनपद के प्रगतिशील मौनपालक राजेश यादव व विनोद मौर्य द्वारा अपने अनुभव भी साझा किए। उन्होंने प्रवासी श्रमिकों का एक वाट्स एप ग्रुप भी बनाया जिससे कि उनके ्त्रिरया कलापों के बारे में बाद में भी जानकारी प्राप्त हो सके। इस मौके पर हरिवंश मिश्रा, विनोद उपाध्याय व नागेंद्र पटेल, मयंक गुप्ता, बाबूराम चौहान आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रणधीर नायक, डॉ डीके पाण्डेय, आरपीके सिंह, मोना, सुमन सिंह, डॉ तेज प्रताप, उपमन्यु सिंह आदि भी मौजूद रहे। समापन में प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र व भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद राष्ट्रीय पादप जैव प्रौद्योगिकी संस्थान पूसा नई दिल्ली एवं नेफोर्ड लखनऊ के सहयोग से प्राप्त आम की अच्छी प्रजातियों का वितरण भी किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें