Jivitputrika Festival Celebrations in Azamgarh with Crowded Markets and Rituals जीवित्पुत्रिका का पर्व आज, बाजारों में खरीदारों की उमड़ी भीड़, Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsJivitputrika Festival Celebrations in Azamgarh with Crowded Markets and Rituals

जीवित्पुत्रिका का पर्व आज, बाजारों में खरीदारों की उमड़ी भीड़

Azamgarh News - आजमगढ़ में जीवित्पुत्रिका (जिउतिया) का पर्व रविवार को मनाया जाएगा। इस पर्व की पूर्व संध्या पर, बाजारों में पूजन सामग्री, कपड़े और फल खरीदने के लिए भीड़ उमड़ी रही। माताएं अपने पुत्रों की लंबी उम्र के...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sat, 13 Sep 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
जीवित्पुत्रिका का पर्व आज, बाजारों में खरीदारों की उमड़ी भीड़

आजमगढ़, संवाददाता। जीवित्पुत्रिका (जिउतिया) का पर्व रविवार को है। इस पर्व के पूर्व संध्या पर शनिवार को बाजारों में पूजन सामग्री, कपड़े, फल आदि खरीदने के लिए दिनभर लोगों की भीड़ उमड़ी रही। पुत्रों की दीर्घायु के लिए माताएं निर्जला व्रत रहेंगी। गोंठ बनाकर पूजन करने के साथ ही जिउतिया से जुड़ी कहानी सुनेंगी। वहीं मांग अधिक होने के कारण फलों के दाम आसमान पर रहे। जीवित्पुत्रिका का व्रत आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को किया जाता है। माताएं संतान की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इस व्रत की शुरुआत नहाय-खाय से होती है और पारण के साथ इसका समापन होता है।

यह व्रत मुख्य रूप से भगवान जीमूतवाहन की पूजा के बाद किया जाता है, जिसके लिए मिट्टी और गोबर से तालाब बनाकर जीमूतवाहन के साथ चील और सियारिन की प्रतिमाएं बनाई जाती हैं। पर्व पर महिलाएं दिनभर निराजल व्रत रहकर के शाम स्नान आदि के बाद नए परिधानों के साथ श्रृंगार कर पूजन स्थल पर जाती हैं। वहां सियामाई (जिउतिया) की गोंठ में पूजा करती हैं। पूजन के दौरान उन्होंने अपने पुत्रों के यशस्वी तथा दीर्घजीवी होने की कामना करती हैं। इसके चलते पूर्व संध्या पर शनिवार को बाजारों में फलों की दुकानें सजी रहीं। जहां खरीदारी करने को भीड़ लगी रही। इस दौरान कई स्थानों पर लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। कई स्थानों पर महिलाएं जिउतिया गुंथवाने में जुटी थीं तो कुछ धागा का जिउतिया खरीद रही थीं। मुख्य चौक बाजार में सतपुतिया की खरीददारी की। कपड़े की दुकानों पर साड़ी की खरीदारी के लिए भी महिलाओं की भीड़ लगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।