ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़घूम रहे पशुओं को तत्काल भेजवाएं गौशाला

घूम रहे पशुओं को तत्काल भेजवाएं गौशाला

क्षेत्र के मिर्ज़ा ब्लाक के सभागार में बुधवार को खण्ड विकास अधिकारी राम विलास की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें समस्त ग्राम सचिव से कहा गया...

घूम रहे पशुओं को तत्काल भेजवाएं गौशाला
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Wed, 19 Jan 2022 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

सरायमीर। क्षेत्र के मिर्ज़ा ब्लाक के सभागार में बुधवार को खण्ड विकास अधिकारी राम विलास की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें समस्त ग्राम सचिव से कहा गया कि आप लोग अपने क्षेत्र के छुट्टा पशुओं को पकड़ कर तत्काल निकटतम गौशाला पर जमा करें नहीं तो शिकायत मिलने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी और पशु डाक्टर गणेश से कहा कि प्रतिदिन सभी गौशाला की जांच करें। अगर कोई पशु बीमार हो तो उसे तुरंत दवा का प्रबन्ध करें। साथ ही ये भी कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं चल रही है। उसको वांछित लोगों तक पहंुचाएं। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना व शौचालय को जल्द से जल्द पूरा कराएं। इस दौरान बचे हुए कार्यो की समीक्षा भी की गई। एडीओ पंचायत सुरेश प्रजापति ने कहा आप लोग अपने अपने क्षेत्र में साफ सफाई पर भी ध्यान दीजिए। अगर कहीं गंदगी दिखाई देती है तो उसे सफाईकर्मी लगा कर साफ करवाएं। इस दौरान लेखाकार बृजेश चौरसिया,एपीओ सुनील कुमार चौधरी,सचिव विनीत सिंह,राकेश यादव,मनोज सिंह,शैलेन्द्र मौर्या,रेनु भारती, संतोष ,अशोक, जयसिंह, प्रमोद, मुकेश प्रजापति, अजय,आदि लोग उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें