हेल्दी बेबी शो में तीन बच्चों को मिला पुरस्कार
आजमगढ़ में जिला महिला अस्पताल में हेल्दी बेबी शो का आयोजन हुआ। बाल रोग विशेषज्ञों ने छह माह से एक साल तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। तीन बच्चों को पुरस्कृत किया गया और 30 बच्चों को सांत्वना...

आजमगढ़, संवाददाता। जिला महिला अस्पताल में सोमवार को हेल्दी बेबी शो का आयोजन हुआ। बाल रोग विशेषज्ञों ने छह माह से एक साल तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मानक के अनुरूप उत्कृष्ठ मिले तीन बच्चों व उनकी मां का पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही 30 बच्चो को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
हेल्दी बेबी शो में शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेश कुमार सुमन, डॉ. सुमित कुमार, डॉ. पंकज यादव एवं डॉ. नमिता चंद्रा की टीम ने तीन ग्रुप में नवजात शिशु, छह माह तक के बच्चे और छह माह से एक साल तक के बच्चों का गहन परीक्षण किया। मानक के अनुरूप उत्कृष्ट पाए जाने वाले तीनों समूह के प्रथम तीन बच्चों एवं उनकी मां को खिलौना एवं स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत बच्चे का नाम बेबी ऑफ मीरा, बेबी ऑफ श्वेता, बेबी ऑफ नालीनी, बेबी ऑफ लक्ष्मीना, बेबी ऑफ नीतू, बेबी ऑफ पूजा रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. उमाशरण पांडेय ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रोग्राम के तहत चलाए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर विस्तृत जानकारी दी। सीएमएस डॉ. विनय कुमार सिंह ने जिला महिला चिकित्सालय में मिल रही सुविधाओं के बारे में बताया।
