Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़Haritalika Teej Celebrations Women Observe Fasting and Buy Ritual Items in Azamgarh

सोलह श्रृंगार कर अखंड सौभाग्य मांगेंगी सुहागिनें

आजमगढ़, संवाददाता। भाद्र पक्ष के शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि पर शुक्रवार को

सोलह श्रृंगार कर अखंड सौभाग्य मांगेंगी सुहागिनें
Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Thu, 5 Sep 2024 12:37 PM
हमें फॉलो करें

आजमगढ़, संवाददाता। भाद्र पक्ष के शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि पर शुक्रवार को हरितालिका तीज मनाई जाएगी। इस मौके पर सुहागिनें सोलह श्रृंगार करने के बाद विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर अखंड सौभाग्य मांगेंगी। पति के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रहकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करेंगी।

सुहागिन महिलाएं अन्न और जल का परित्याग कर दिनभर व्रत रहेंगी और रात में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करके अखंड सौभाग्य की कामना करेंगी। यह अनोखी परंपरा हर साल दिखती है। पति के लिए होने वाले इस व्रत के दौरान पूजा और अन्य सामग्री खरीदने वालों की भीड़ गुरुवार को बाजारों में रात तक बनी रही। दुकान से लेकर फुटपाथ तक बांस की डलिया, पूजा व श्रृंगार सामग्री की दुकानें सजी हुई थीं। वहां पर ग्राहकों की भीड़ थी। कच्ची मिट्टी के शिव-पार्वती की प्रतिमा की पूजा को ध्यान में रख कुम्हारों ने भी सड़क किनारे दुकानें लगा ली थीं। शहर के चौक स्थित कास्मेटिक के दुकानदार नंदलाल पटवा ने बताया कि हरितालिका तीज पर व्रत रखने वाली महिलाओं ने श्रृंगार के सामानों की जमकर खरीदारी की। श्रृंगार के सामान 20 से लेकर डेढ़ सौ रुपये तक में उपलब्ध थे। इनमें मेहंदी, पांच चूड़ियां, नेलपालिस आदि शामिल हैं। इसके अलावा सुहागिन महिलाओं ने पायल, बिछिया, कंगन आदि की भी खरीदारी की। दूसरी ओर भोर में खाने के लिए दही, रबड़ी, केला और इमरती खरीदी। केले और दही की मांग ज्यादा रही।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें