क्षेत्र के बेलइसा मंडी मे गुरूवार को सब्जी की खरीददारी करने आये थोक कारोबारी के पिकअप की डिग्गी में रखा साढे़ पांच लाख पांच लाख रुपये उचक्को ने उड़ा दिया। सब्जी कारोबारी ने अज्ञात के विरूद्ध तहरीर दी है। पुलिस चालक सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मऊ जनपद के चिरैयाकोट निवासी मनोज मद्धेशिया और इंद्रेश मद्धेशिया दोनो भाई मिलकर चिरैयाकोट में सब्जी का थोक कारोबार करते है। गुरूवार को इंद्रेश पिकअप चालक के साथ बेलइसा मंडी में सब्जी खरीदने आया था। वाहन खड़ी कर चालक को छोड़ व खरीददारी करने चला गया। कुछ देर बाद इंद्रेश पिकअप के पास पैसा लेने आया देखा कि डिग्गी खुली हुई है। पूछने पर चालक ने बताया कि वह पल्लेदार के साथ चाय पीने वाहन छोड़ कर चला गया। रुपये गायब होने की सूचना मिलते ही मंड़ी में हड़कंप मच गया। पीड़ित इंद्रेश ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच की। उपनिरीक्षक अनुपम जायसवाल ने बताया कि चालक सहित तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटनाा का खुलासा होगा।