ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़विवादित जमीन पर कब्जे को भिड़े

विवादित जमीन पर कब्जे को भिड़े

सगड़ी। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मेंहनाजपुर शनिवार की शाम विवादित भूमि पर कब्जा...

विवादित जमीन पर कब्जे को भिड़े
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Sat, 21 Jan 2023 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सगड़ी। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मेंहनाजपुर शनिवार की शाम विवादित भूमि पर कब्जा को लेकर बैनामेदार व नीलामीदार भिड़ गए। दोनों पक्षों से सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठियां भांजकर हटा दिया। जीयनपुर बाजार से सटे अजमतगढ़ स्टेट की सैकड़ों एकड़ जमीन रही है। जिस पर नीलामदार और बैनामेदार के बीच लगभग पचास साल से मुकदमा चल रहा है। कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में आए दिन झड़प और मारपीट होती है। अब तक आधा दर्जन से अधिक बार दोनों पक्ष जमीन को लेकर आमने-सामने हो चुके हैं। शनिवार की शाम दोनों पक्षों के लोग कब्जे को लेकर आमने-सामने हो गए। इसकी सूचना मिलते ही कोतवाल यादवेंद्र पांडेय व नायब तहसीलदार प्रदीप पहुंच गए। पुलिस ने लाठियां भांजकर दोनों पक्षों के लोगों का हटाया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें