चीनी मिल बंद होने से किसान परेशान
दि किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव की मशीन जल जाने से किसान परेशान हैं।शनिवार से मिल बंद होने से तौल का काम ठप है। क्रेन कैरियर के पास भारी मात्रा में...

सठियांव। हिन्दुस्तान संवाद
दि किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव की मशीन जल जाने से किसान परेशान हैं।शनिवार से मिल बंद होने से तौल का काम ठप है। क्रेन कैरियर के पास भारी मात्रा में गन्ना जाम हो गया है। दूरदराज के क्रय केन्द्र से गन्ना लेकर मिल गेट पर आये किसान ठंड के मौसम में परेशान है। फिलहाल मिल प्रबंधन नई मोटर आने का इंतजार कर रहा है।
पांच दिसंबर को सठियांव चीनी मिल की पेराई शुरू हुई। इसके बार मोटर दो बार जल गई। अब तक महज 39 घंटे ही मिल चल पाई है। पहली बार मंगलवार को मोटर जली, दूसरी बार शनिवार को फिर से मोटर जल जाने से दोबारा फजीहत हो गई। फेडरेशन के तकनीकि जनरल मैनेजर विनोद अग्रवाल की देखरेख में स्थानीय स्तर पर बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी इसे दुरुस्त करने में जुटे है।
कार्यदायी संस्था इसजैक, तकनीकि जनरल मैनेजर व प्रधान प्रबंधक ग्रिड से अर्थ फाल्ट मान रहा है। पेराई के बाद मिल में तकरीबन 3500 बोरी चीनी प्रासेस में है। प्रधान प्रबंधक लालता प्रसाद सोनकर ने बताया कि देर रात तक मोटर आ जाएगी उसके बाद ही मिल चलने की संभावना है।
