ट्रक की टक्कर से घायल किसान ने तोड़ा दम
रौनापार थाना क्षेत्र के करखिया रुस्तम सराय के पास शनिवार को ट्रक की टक्कर से घायल किसान ने उपचार के दौरान देर शाम दम तोड़ दिया। घटना के समय वह बाइक...

आजमगढ़, संवाददाता। रौनापार थाना क्षेत्र के करखिया रुस्तम सराय के पास शनिवार को ट्रक की टक्कर से घायल किसान ने उपचार के दौरान देर शाम दम तोड़ दिया। घटना के समय वह बाइक से खेत देखने के लिए जा रहे थे। उनकी मौत से घर में कोहराम मचा है।
करखिया रुस्तम सराय गांव निवासी राघवेंद्र (42) खेती करते थे। परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 10 बजे घर से बाइक लेकर खेत की ओर जा रहे थे। गांव के पास रोड पर पहुंचने पर सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। घटना के बाद गांव के लोग पहुंचे और घायल को मंडलीय अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद हालत गंभीर देखकर रेफर कर दिया। इस पर उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान देर शाम राघवेंद्र की मौत हो गई। उनकी तीन बेटियां हैं। घटना के बाद से परिवार में चीखपुकार मची है।
