ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़ट्रक की टक्कर से घायल किसान ने तोड़ा दम

ट्रक की टक्कर से घायल किसान ने तोड़ा दम

रौनापार थाना क्षेत्र के करखिया रुस्तम सराय के पास शनिवार को ट्रक की टक्कर से घायल किसान ने उपचार के दौरान देर शाम दम तोड़ दिया। घटना के समय वह बाइक...

ट्रक की टक्कर से घायल किसान ने तोड़ा दम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Sun, 22 Oct 2023 10:31 PM
ऐप पर पढ़ें

आजमगढ़, संवाददाता। रौनापार थाना क्षेत्र के करखिया रुस्तम सराय के पास शनिवार को ट्रक की टक्कर से घायल किसान ने उपचार के दौरान देर शाम दम तोड़ दिया। घटना के समय वह बाइक से खेत देखने के लिए जा रहे थे। उनकी मौत से घर में कोहराम मचा है।
करखिया रुस्तम सराय गांव निवासी राघवेंद्र (42) खेती करते थे। परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 10 बजे घर से बाइक लेकर खेत की ओर जा रहे थे। गांव के पास रोड पर पहुंचने पर सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। घटना के बाद गांव के लोग पहुंचे और घायल को मंडलीय अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद हालत गंभीर देखकर रेफर कर दिया। इस पर उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान देर शाम राघवेंद्र की मौत हो गई। उनकी तीन बेटियां हैं। घटना के बाद से परिवार में चीखपुकार मची है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े