ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़रेलवे स्टेशन की बत्ती गुल कर कर्मचारियों ने किया विरोध

रेलवे स्टेशन की बत्ती गुल कर कर्मचारियों ने किया विरोध

कोरोना काल में रेलवे अपने कर्मचारियों के रात्रिकालीन ड्यूटी भत्तों को लेकर नया आदेश जारी किया है। इसे लेकर कर्मियों में भारी नाराजगी है। अब नाइट एलाउंस उन्हीं कर्मियों को मिलेगा, जिनका मूल वेतन 43600...

रेलवे स्टेशन की बत्ती  गुल कर कर्मचारियों ने किया विरोध
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Thu, 15 Oct 2020 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना काल में रेलवे अपने कर्मचारियों के रात्रिकालीन ड्यूटी भत्तों को लेकर नया आदेश जारी किया है। इसे लेकर कर्मियों में भारी नाराजगी है। अब नाइट एलाउंस उन्हीं कर्मियों को मिलेगा, जिनका मूल वेतन 43600 है या इससे कम है। इस फरमान के विरोध में आजमगढ़ आदर्श रेलवे स्टेशन सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर स्टेशन मास्टरों ने बत्ती बंद कर मोमबत्ती जलाकर विरोध जताया। साथ ही रेलवे को अपना आदेश वापस लेने की मांग की। बत्ती बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा।

आजमगढ़ आदर्श रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टरों ने विरोध का अनोखा तरीका निकाला है। इस प्रदर्शन के दौरान स्टेशनों पर तैनात स्टेशन अधीक्षक और स्टेशन मास्टर स्टेशन परिसर की समस्त बत्तियों को बुझाकर प्रदर्शन किया। स्टेशन मास्टरों के इस अनोखा तरीका को देखकर सभी अचंभित रह गए। स्टेशन मास्टरों ने बताया कि रेलवे बोर्ड यदि इस आदेश को रद्द नहीं किया तो 20 अक्तूबर से देश के सभी स्टेशन मास्टर काला सप्ताह मनाएंगे। बांह में काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे। 31 अक्तूबर को समस्त ऑनड्यूटी एवं ऑफ ड्यूटी स्टेशन मास्टर 12 घंटे की भूख हड़ताल पर जाएंगे। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक डीबी सिंह, स्टेशन मास्टर बृजेंद्र सिंह, स्टेशन मास्टर भूपेंद्र वीर सिंह, अरविंद कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें