ब्लाक सभागार में हुई शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी
रानी की सराय ब्लाक सभागार में रविवार को शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी व शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया...

आजमगढ़, संवाददाता। रानी की सराय ब्लाक सभागार में रविवार को शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी व शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर एमएलसी उमेश द्विवेदी कहा कि शिक्षक मशीन नहीं हैं। वे मानवीय मूल्यों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने वाले साधक हैं। लाल फीताशाही से उनके सम्मान को किसी तरह की क्षति नहीं होने दी जाएगी। प्रवीण राय ने कहा कि शिक्षक कभी साधारण नहीं होता। निर्माण और प्रलय इसकी गोद में पलता है। इसके अलावा एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, बाबूलाल तिवारी एमएलसी प्रयागराज, ब्लाक प्रमुख विपिन सिंह ने भी गोष्ठी को संबोधित किया। इस अवसर एसडीएम सदर ज्ञानचंद्र गुप्ता, बीएसए समीर, अमित राय, अरविंद सिंह, अजय सिंह, विनय गुप्ता, सुशील सिंह राहुल, सुशांत गौरव, तारकेश्वर शर्मा, जालंधर यादव आदि उपस्थित रहे। संयोजक प्रवीण राय व संचालन ब्रजेश राय ने किया।
