सर्वशिक्षा अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली
Azamgarh News - मुबारकपुर,हिन्दुस्तान संवाद। जूनियर हाईस्कूल अमिलो में स्कूल चलो अभियान के तहत शैक्षिक जागरूकता रैली

मुबारकपुर,हिन्दुस्तान संवाद। जूनियर हाईस्कूल अमिलो में स्कूल चलो अभियान के तहत शैक्षिक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली स्कूल परिसर से शुरू होकर विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए वापस स्कूल में आकर समाप्त हुई। रैली के दौरान बच्चे हाथों में विभिन्न नारे लिखीं तख्तियां और बैनर लेकर चल रहे थे। ‘आधी रोटी खाएंगे स्कूल जरूर जाएंगे ‘बच्चे मांगे प्यार दो, शिक्षा का अधिकार दो , ‘ शिक्षा एक सीढ़ी है जिससे चलती पीढ़ी है आदि नारे लगा रहे थे।
प्रभारी प्रधानाध्यापक अनवार अहमद अंसारी ने कहा कि शिक्षा का महत्व हर समय रहा है। इसलिए सभी को शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए नि:शुल्क शिक्षा, नि:शुल्क पुस्तकें, नि:शुल्क यूनिफॉर्म एवं नि:शुल्क पुस्तकालय की व्यवस्था के साथ-साथ मनोरंजन एवं खेलकूद की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। इस अवसर पर राम प्रवेश, शाइस्ता परवीन, उषा गुप्ता, सुनील सिंह, पंकज कुमार, सीमा प्रसाद, अंजू गौड़, अर्शिया बानो, शाकिरा परवीन, कंचन लता, अमरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।