Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsEducation Friends Demand Exemption from BLO Duty in Panchayat Elections
बीएलओ ड्यूटी के खिलाफ शिक्षामित्रों ने दिया ज्ञापन
Azamgarh News - तहबरपुर में शिक्षा मित्रों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीएलओ की ड्यूटी न लगाए जाने की मांग की। उन्होंने कलक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया कि उन्हें अल्प मानदेय में जीवन यापन करना कठिन हो...
Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Mon, 25 Aug 2025 01:50 PM

तहबरपुर। शिक्षा मित्रों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीएलओ की ड्यूटी न लगाए जाने की मांग को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने अपनी मांगों के संबंध में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा हैं। उनका कहना है कि उनके साथ सौतेले व्यवहार किया जा रहा है। अल्प मानदेय में उनका जीवन वसर करना मुश्किल है। वे विद्यालय के बाद जीविकोपार्जन के लिए और भी कार्य करते हैं। ऐसे में बीएलओ का कार्य करना दुष्कर है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला महामंत्री हीरालाल सरोज ने कहा कि मांगों को लेकर उनकी लड़ाई जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




