ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़छत पर ईंट पत्थर रखने वालों की तस्वीर ले रहा ड्रोन

छत पर ईंट पत्थर रखने वालों की तस्वीर ले रहा ड्रोन

आजमगढ़। संवाददाता कोरोना संक्रमण के बीच हो रहा विधान सभा का चुनाव कई मायने...

छत पर ईंट पत्थर रखने वालों की तस्वीर ले रहा ड्रोन
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Fri, 21 Jan 2022 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

आजमगढ़। संवाददाता

कोरोना संक्रमण के बीच हो रहा विधान सभा का चुनाव कई मायने में खास है। पूर्व की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अब ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रही है कि किस व्यक्ति के छत पर ईंट पत्थर रखा हुआ है। किसके छत पर अन्य शीशी, बोतल इकट्ठा है। पुलिस शहर से लेकर गांव देहात तक के संवेदनशील क्षेत्रों में यह कार्रवाई कर रही है। सबूत के तौर पर तस्वीर इकट्ठा होने के बाद अभियान चलाकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

विधान सभा चुनाव सहित प्रत्येक बड़े वीवीआईपी कार्यक्रम में गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पहेल ड्रोन कैमरा को किराए पर मंगाया जा रहा था, लेकिन बीते लोकसभा चुनाव के दौरान ही आयोग के निर्देश पर पुलिस ने ड्रोन कैमरा खरीद लिया है। हालांकि जल्द ही संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस ड्रोन कैमरे का व्यापक इस्तेमाल नहीं हो सका था, लेकिन विधान सभा चुनाव 2022 को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस इस बार ड्रोन कैमरे का भरपूर इस्तेमाल कर रही है। पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद से घरों के छत और तंग गलियों का भी हाल जान ले रही। जिन-जिन लोगों के छत पर ईंट पत्थर, शीशी, बोतल आदि इकट्ठा करके रखा गया है। उसकी भी तस्वीर ली जा रही। सबूत इकट्ठा होने के बाद पुलिस संबंधितों को नोटिस भेजकर जवाब मांगेगी। संतोष जनक जवाब न मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें