ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़दिव्यांश व अग्रिमा को दोहरा ताज

दिव्यांश व अग्रिमा को दोहरा ताज

सुखदेव पहलवान स्टेडियम में जिला बैडमिंटन संघ के तत्वाधावन में आयोजित तीन दिवसीय योनेक्स सनराइज अप स्टेट सब जूनियर अंडर 13 बैडमिंटन चैंपियनशिप का...

दिव्यांश व अग्रिमा को दोहरा ताज
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Sun, 22 Oct 2023 10:33 PM
ऐप पर पढ़ें

आजमगढ़, संवाददाता। सुखदेव पहलवान स्टेडियम में जिला बैडमिंटन संघ के तत्वाधावन में आयोजित तीन दिवसीय योनेक्स सनराइज अप स्टेट सब जूनियर अंडर 13 बैडमिंटन चैंपियनशिप का रविवार को समापन हो गया। बालक वर्ग में अयोध्या के दिव्यांश सिंह व बालिका वर्ग में नोएडा की अग्रिमा सिंह को दोहरा ताज मिला।
रविवार को बालक एकल के फाइनल में मुकाबले में अयोध्या के दिव्यांश सिंह ने झांसी के प्रखर जैन को 21-21-14, बालक युगल के फाइनल में दिव्यांश सिंह अयोध्या एवं अतीक अहमद अलीगढ़ की जोड़ी ने प्रखर जैन झांसी एवं शिवेश गुप्ता प्रयागराज की जोड़ी को 21-17, 21-15 से पराजित कर दोहरा खिताब हासिल किया। इसी प्रकार बालिका वर्ग के एकल मुकाबले में नोएडा की अग्रिमा सिंह ने आगरा की संघमित्रा गौतम को एकतरफा मुकाबले में 21-9, 21-10 से पराजित किया। युगल में आजमगढ़ की सौम्या सिंह के साथ खेलते हुए आरएल द्विवेदी कानपुर की जोड़ी ने अर्शी अब्बास आगरा की जोड़ी को 21-18, 21-10 से पराजित कर बालिका वर्ग में दोहरा खिताब हासिल किया। चैंपियनशिप में एक लाख रुपये की नकद धनराशि खिलाड़ियों को वितरित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी आजाद भगत सिंह ने कहा कि यह आयोजन काबिलेतारीफ है। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, विशिष्ट अतिथि डा. नितिन सिंह रहे। अतिथियों का स्वागत बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डा. डीपी राय, डा. पीयूष कुमार सिंह, रमाकांत वर्मा, नीरज अग्रवाल, प्रवीण राय, पुनीत राय ने बुके देकर किया। आयोजन सचिव नीरज अग्रवाल, संयोजक अजेंद्र राय, सचिन, डा. पीयूष कुमार सिंह, डा. शहाबुद्दीन, डीआर जफर, उमेश सिंह, अंकित कश्यप, राकेश सिंह, अशेष सिंह, नागेंद्र राय, सुभाष श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश यादव, सत्येंद्र उपाध्याय, पवन पांडेय, वीरेंद्र प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े